[ad_1]
पंचकूला में चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस नेता।
हरियाणा में वोट चोरी के आरोपों को लेकर गुरुवार को हरियाणा युवा कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचकूला सेक्टर-17 स्थित राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग का पुतला फूंककर
.
कटारिया ने यह भी स्पष्ट किया कि युवा कांग्रेस इस आंदोलन को गांव-गांव, शहर-शहर तक ले जाएगी ताकि लोगों को समझाया जा सके कि लोकतंत्र की रक्षा सिर्फ वोट से ही संभव है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही, वह हर भारतीय के दिल की बात है। अब वक्त है कि हर नागरिक लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आए।
पंचकूला में चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर पुतला जलाते हुए युवा कांग्रेस नेता।
पारदर्शी जांच करवाना जरूरी निशित कटारिया ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और पारदर्शी जांच करानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए मतदाताओं के अधिकारों को कुचला है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि जनता की आवाज़ को चुप करा दिया जाए। जब वोट चोरी होती है, तब जनता की आवाज़ दबाई जाती है। जाग चुके हैं युवा : लुभाना वहीं चंडीगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक लुभाना ने कहा कि देश के युवा अब जाग चुके हैं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब सिर्फ विरोध तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सच्चाई को उजागर करने का राष्ट्रीय अभियान बनेगा।
[ad_2]
चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल: पंचकूला में पुतला फूंककर किया प्रदर्शन, कटारिया बोले: हर शहर-गली तक जाएगा आंदोलन – Panchkula News
