[ad_1]
{“_id”:”690c6dc28f32621eef0b24f8″,”slug”:”video-in-hisar-an-effigy-of-the-election-commission-was-burnt-in-the-presence-of-three-mlas-and-a-protest-was-held-outside-the-congress-office-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार में तीन विधायकों की मौजूदगी में चुनाव आयोग का पुतला फूंका, कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत वीरवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग का पुतला फूंका। कांग्रेस के जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग के नेतृत्व में आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जाहिर किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा वोट चोर के साथ-साथ सरकार व विधायक चोर भी हैं। भाजपा ने महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश की चलती हुई सरकार को चुरा ली थी। हिमाचल व राजस्थान की सरकार चोरी के लिए विधायकों की नाकाबंदी की थी।
आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी के कारण भाजपा की सरकार बनी है। वोट पोलिंग के बाद 5 अक्तूबर 2024 चुनाव आयोग ने कहा हरियाणा में 61.19 प्रतिशत वोट पोल हुए हैं। गिनती से एक दिन पहले 7 अक्तूबर 2024 को चुनाव आयोग ने कहा वोट पोलिंग 67.9 प्रतिशत हुई है।6 प्रतिशत वोट को कहां से आ गया।
उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान व लोकतंत्र को कुचलने में लगी हुई है । जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। एक ही फोटो की 10 बूथ पर 223 फर्जी वोट का होना, एक ही घर में 501 वोट बना दिए गए। चुनाव आयोग को राहुल गांधी के आरोप का जवाब देना चाहिए।
नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा है जो लोकतंत्र व देश के संविधान के लिए पूरी तरह से खतरा है।
इस अवसर पर नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सूरा, प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा, सूबे सिंह आर्य, तेजवीर पुनिया, एससी सेल के ग्रामीण प्रधान रतन बडगुज्जर, शहरी एससी प्रधान सोनू लंकेश,राजेश कुमार मुंडाई, ग्रामीण जिला पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र सहारण, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सोवीन बाटला, शहरी युवा अध्यक्ष भारत सोनी, बरवाला युवा अध्यक्ष सुनील बेरवाल, उकलाना अध्यक्ष आशीष सल्ले, हांसी युवा प्रधान अजय बेरवाल आदि मौजूद रहे।
शहरी- ग्रामीण कांग्रेस की दूरी
कांग्रेस के कार्यकर्ता एक बार फिर से गुटों में नजर आए। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें शहरी जिला अध्यक्ष तथा विधायक गायब रहे। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को पुतला फूंका गया तो ग्रामीण जिला अध्यक्ष नहीं दिखे।
[ad_2]
हिसार में तीन विधायकों की मौजूदगी में चुनाव आयोग का पुतला फूंका, कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

