[ad_1]
सामान्य पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्य की मौजूदगी में पूरी हुई प्रक्रिया, 21 व 22 सितंबर को दी जाएगी ट्रेनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिले में पोलिंग पार्टियों की दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इसके तहत पोलिंग स्टाफ को विधानसभा क्षेत्र का आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्य भी मौजूद रहे।
बता दें कि जिले में 484 मतदान केंद्र हैं। इनके लिए आरक्षित मतदान पार्टियां भी रखी गई हैं। प्रत्येक मतदान पार्टी में पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी और 2 मतदान अधिकारी शामिल हैं।
आयोग के निर्देशों के अनुसार, जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के अलावा आरक्षित मतदान स्टाफ की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की गई है। इसके साथ ही आयोग की हिदायतों के अनुसार, आरक्षित मतदान पार्टियां भी गठित की गई हैं। इन्हें विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए। इन पार्टियों को 21 व 22 सितंबर को ट्रेनिंग दी जाएगी। मतदान के पहले दिन 4 अक्तूबर को पार्टियों को मतदान केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: मतदान पार्टियों की दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी