{“_id”:”690bb24aee062fad800e543e”,”slug”:”a-truck-carrying-iron-ore-overturned-on-nh-152-affecting-traffic-ambala-news-c-36-1-amb1002-152526-2025-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: एनएच 152 पर पलटा लाेहे के सामान से भरा ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एनएच 152 पर ट्रक का सामान बिखरा हुआ। संवाद
अंबाला सिटी। अंबाला हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग-152 पर बुधवार को लोहे के सामान से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने से एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान चंडीगढ़ से हिसार को जाने वाले लोग इस जैसे तैसे निकलते दिखाई दिए। क्योंकि राजमार्ग पर ट्रक के पलटने से काफी कम जगह रह गई थी। बताया जाता है कि लुधियाना से लोड होकर ट्रक मुबंई के लिए जा रहा था। राजमार्ग पर निर्माण कार्य चलने के कारण बलाना के समीप मिट्टी के ऊपर से निकलने के कारण ट्रक पलट गया। जिससे सारा लोहे का सामान राजमार्ग पर जा गिरा। ट्रक के चालक रणजीत सिंह ने बताया कि ट्रक राजमार्ग पर मिट्टी अधिक होने के कारण पलट गया था। ट्रक में 32 टन लोहे की चादरें लोड थीं। इस हादसे में एक ऑल्टो कार भी चपेट में आ गई। इसके कारण जाम जैसे हालात बन गए।