- Hindi News
- Business
- Business News Update Share Market Gold Silver, Google To Build AI Data Center In Space, Starlink
नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर गूगल से जुड़ी रही। गूगल अब अंतरिक्ष में AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को ‘सनकैचर’ नाम दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) साइन किया। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है, जो स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस को अपनाएगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- ओला और LIC के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. गूगल स्पेस में AI डेटा सेंटर बनाएगी: कंपनी ने प्रोजेक्ट ‘सनकैचर’ का ऐलान किया, 2027 में दो प्रोटोटाइप सैटेलाइट लॉन्च करेगी

टेक कंपनी गूगल अब अंतरिक्ष में डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को ‘सनकैचर’ नाम दिया गया है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के तहत गूगल स्पेस में सोलर पैनल से लैस सैटेलाइट्स भेजेगी। यानी, बिजली के लिए सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल होगा। इन सैटेलाइट्स में गूगल के लेटेस्ट AI चिप्स फिट किए जाएंगे। इसे ट्रिलियम टीपीयू कहते हैं। ये चिप्स AI के कामों के लिए बनाए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस महाराष्ट्र से शुरू होगी: इलॉन मस्क की कंपनी के साथ डील करने वाला देश का पहला राज्य बना

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार (6 नवंबर) को इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) साइन किया। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है, जो स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस को अपनाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद मुंबई में स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर की मौजूदगी में ये समझौता साइन किया। अब सरकारी ऑफिस, गांवों और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. ब्याज दर में 0.50% की कटौती हो सकती है: कोटक सिक्युरिटीज के अनुसार महंगाई में कमी से फैसला संभव, दिसंबर में होगी RBI की मीटिंग

रिजर्व बैंक आने वाले महीनों में रेपो रेट में 0.25-0.5% तक की कटौती का ऐलान कर सकता है। खाने-पीने की चीजों के दामों में कमी और हालिया जीएसटी कटौती के असर से महंगाई में लगातार नरमी बनी हुई है। इसी वजह से RBI को आर्थिक ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए मौद्रिक नीति को उदार बनाने का मौका मिलेगा। कोटक सिक्युरिटीज की रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. सुप्रीम कोर्ट बोला-सिर्फ VI के AGR पर पुनर्विचार की इजाजत: अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए आदेश लागू नहीं; वोडाफोन-आइडिया पर ₹83,400 करोड़ का AGR बकाया
सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया है कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए की दोबारा जांच का आदेश सिर्फ वोडाफोन-आइडिया (VI) पर ही लागू होगा। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए आदेश लागू नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर को केंद्र सरकार को VI के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए पर पुनर्विचार करने की इजाजत दी थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड: खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल करते हैं ठग; जानें OTP फ्रॉड से कैसे बचें

बैंक अकाउंट या कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक नया फ्रॉड तेजी से फैल रहा है। ठग अब खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल या मैसेज करते हैं और कहते हैं “आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा रही है, कृपया ओटीपी बताएं।” जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वो आपके कार्ड या बैंक अकाउंट को नए डिवाइस से लिंक कर लेते हैं और पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में हम आपको इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका बता रहे हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बुधवार को गुरुनानक जयंती की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो मंगलवार के शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-gold-silver-google-to-build-ai-data-center-in-space-starlink-136345302.html

