[ad_1]
अंबाला। सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में उत्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल खिलाड़ियों की सेहत ठीक दिखी। वह कॉलेज कैंपस में ही टहलते दिखे। इसके साथ ही महाविद्यालय से प्राध्यापकों का एक दल टिंबर मार्केट स्थित जैन धर्मशाला में भी मामले की जांच करने पहुंचा। जहां पर खिलाड़ियों के कमरों के बाहर से पिज्जा व बाजार की खाद्य सामग्री भी पाई गई।
जिस दौरान टीम जांच करने पहुंची तब भी पांच से छह पिज्जा के बॉक्स खिलाड़ी लेकर आ रहे थे। ऐसे में टीम ने तत्काल पिज्जा के बॉक्स को अपने पास रख लिया और खिलाड़ियों को बाहर के खाने से बचने की सलाह दी।
मंगलवार देर रात्रि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की 7 महिला खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया था। इसमें महिला खिलाड़ियों की संख्या अधिक थी। इसके बाद खिलाड़ियों को कैंट के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था।
[ad_2]
Source link


