in

Haryana: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कांग्रेस पर हमला, कुमारी शैलजा के अपमान से आहत है अनुसूचित जाति समाज Latest Haryana News

Haryana: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कांग्रेस पर हमला, कुमारी शैलजा के अपमान से आहत है अनुसूचित जाति समाज Latest Haryana News



केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
– फोटो : संवाद

विस्तार


करनाल में आज आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र को परिभाषित करते हुए आने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने करनाल की तीन प्रमुख परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां औद्योगिक टाउनशिप (आईएमटी) बनाई जाएगी, जिससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही, करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन के माध्यम से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा और करनाल में फार्मा पार्क बनाने की मांग को भी पूरा किया जाएगा, जिससे फार्मा इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी और नए उद्योग स्थापित होंगे।

Trending Videos

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में 10 आईएमटी स्थापित किए जाएंगे, जो प्रदेश में लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि ये परियोजनाएं न केवल करनाल बल्कि पूरे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देंगी।

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था। नौकरियां खर्ची-पर्ची के आधार पर मिलती थीं, और थाने-चौकियां तक बिकती थीं। उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की कि वे नए लोगों को कांग्रेस और भाजपा के 10 साल के कार्यकाल की तुलना समझाएं और कांग्रेस की विफलताओं से अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में हरियाणा को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे।


Haryana: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कांग्रेस पर हमला, कुमारी शैलजा के अपमान से आहत है अनुसूचित जाति समाज

Haryana: सीएम ने शाहाबाद में जनसभा को किया संबोधित, कहा- मेरे शासन के 56 दिन हुड्डा सरकार के 10 साल पर भारी Latest Haryana News

Haryana: सीएम ने शाहाबाद में जनसभा को किया संबोधित, कहा- मेरे शासन के 56 दिन हुड्डा सरकार के 10 साल पर भारी Latest Haryana News

Jind News: जिले में अक्तूबर में बढ़े सरकारी गरीब  haryanacircle.com

Jind News: जिले में अक्तूबर में बढ़े सरकारी गरीब haryanacircle.com