[ad_1]
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म हक 7 नवंबर को रिलीज होगी। आज फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें इमरान हाशमी, प्रतीक स्मिता पाटिल, मधुर भंडारकर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

स्टाइलिश लुक में नजर आए फिल्म के हीरो इमरान हाशमी।

डायरेक्टर अनीस बज्मी भी पहुंचे।

निर्देशक मधुर भंडारकर की स्क्रीनिंग में पहुंचे।

एक्टर मेयांग चांग भी शामिल हुए।

प्रतिक बब्बर पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ पहुंचे

एक्ट्रेस सिमरन धनवानी भी नजर आईं।
बता दें, इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘हक’ मुस्लिम पर्सनल लॉ, यूनिफॉर्म सिविल कोड और शाहबानो केस जैसे संवेदनशील विषयों को सच्चाई और संतुलन के साथ पेश करती है। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने शाह बानो के पति ‘मोहम्मद अहमद खान’ का किरदार निभाया है, जो एक कोर्टरूम ड्रामा में विवादों के केंद्र में है।
[ad_2]
फिल्म हक की स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स: इमरान हाशमी, मधुर भंडारकर समेत कई स्टार्स नजर आए; फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी
