[ad_1]
रतिया। गांव नंगल से दो नवंबर की शाम को गोलगप्पे खाने केे लिए घर से निकले 14 वर्षीय युवक अर्शदीप सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
इस मामले में बुधवार को गांव में ग्रामीणों ने बैठक की। अर्शदीप सिंह के पिता पूरण ने बताया कि 2 नवंबर को शाम 4 बजे के आसपास वे अपने दादा दारी राम से 10 रुपये लेकर गांव में गोलगप्पे खाने के लिए घर से निकला था। इसकी सूचना ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी व डायल 112 को भी दी है। बाद पुलिस केे अलावा परिजन ग्रामीणोंं के सहयोग से आसपास के गांवों, रिश्तेदारियों व अन्य जगहों पर लगातार तलाश कर रहे हैं लापता अर्शदीप 10वीं कक्षा में गांव के राजकीय स्कूल में पढ़ता है।
शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के छिंद्रपाल छिंदा नंगल, जगतार सिंह, कुलदीप घारू, राजकुमार व सरपंच प्रतिनिधि परविंद्र सिंह ने बताया कि अर्शदीप की हर जगह तलाश की। गांव के शिव मंदिर के निकट लगे हुुए सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो दिखी है।
[ad_2]


