in

Bigg Boss 19 Written Update: राशन पर फरहाना भट्ट से भिड़े मृदुल, एजुकेशन पर उठाए सवाल, चहक उठीं मालती चहर Latest Entertainment News

Bigg Boss 19 Written Update: राशन पर फरहाना भट्ट से भिड़े मृदुल, एजुकेशन पर उठाए सवाल, चहक उठीं मालती चहर Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Day 73: राशन टास्क के दौरान अभिषेक और कुनिका के बीच तगड़ी बहस होती है. बिग बॉस मृदुल से फैसला लेने के लिए कहती हैं. बिग बॉस 90 प्रतिशत राशन देते हैं. मृदुल और फरहाना के बीच झगड़ा होता है. राशन से तान्या और नीलम जैगरी पाउडर चुरा लेती हैं. तान्या, अमाल का स्वेटर और टी-शर्ट को लौटा देती हैं.

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में राशन टास्क हुआ.

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 73: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत राशन टास्क से होती है. बिग बॉस सभी घरवालों के एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं. यहां एक कंप्यूटर बनाया गया है, जिसमें घरवालों को बारी-बारी से बुलाकर संटेंस पूरा करने के लिए बोला जाता है. बिग बॉस स्क्रीन पर तान्या की फोटो के साथ कुछ वर्ड छोड़ते हैं, जिसे मालती को पूरा करने के लिए कहते हैं. मालती पूरा करती हैं. फिर अमाल को उस टॉपिक पर 10 मिनट बोलने के लिए कहते हैं. अमाल, तान्या को फेक बताते हैं. फेक दोस्ती बताते हैं. तान्या इमोशनल होती हैं.

बिग बॉस सभी को बाहर जाने के लिए बोलते हैं. नीलम भी दुखी होती है. तान्या अकेले बैठकर रोती हैं. गौरव और नीलम के बीच बहस होती है. फिर बिग बॉस सभी को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं. अमाल की फोटो स्क्रीन पर लगती है. फरहाना को वर्ड पूरा करने के लिए कहा जाता है. फरहाना लिखती हैं कि अमाल दोगला है. इसका रीजन बताती हैं. फिर बिग बॉस गौरव खन्ना को अमाल के बारे में बोलने के लिए कहते हैं. बाहर निकलने के बाद शहबाज, फरहाना को ही दोगला बताते हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]
Bigg Boss 19 Written Update: राशन पर फरहाना भट्ट से भिड़े मृदुल, एजुकेशन पर उठाए सवाल, चहक उठीं मालती चहर

Bavuma sees ‘massive opportunity’ in Test series against India Today Sports News

Bavuma sees ‘massive opportunity’ in Test series against India Today Sports News

Bangladesh offers reward for stolen guns before polls Today World News

Bangladesh offers reward for stolen guns before polls Today World News