in

चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, वर्ल्डकप जीतने पर दी बधाई; देखें PHOTOS Today Sports News

चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, वर्ल्डकप जीतने पर दी बधाई; देखें PHOTOS Today Sports News

[ad_1]


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियन टीम से मुलाकात की, उनकी मेज़बानी की. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था. कप्तान ने इस मुलाकात में 2017 के उस पल को याद किया, जब वह पीएम मोदी से बिना ट्रॉफी के मिली थीं. स्मृति मंधाना ने कहा की पीएम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं.

हरमनप्रीत कौर ने PM से पूछा ये सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की. बता दें कि टीम इंडिया लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

प्रधानमंत्री से मिलकर हमनप्रीत ने पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ये उनके जीवन का हिस्सा और आदत बन गई है. प्रधानमंत्री ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल के कैच को भी याद किया, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को स्टार एयर की विशेष चार्टर्ड उड़ान (एस5 8328) से दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली में प्लेयर्स को एयरपोर्ट से होटल और फिर पीएम आवास पर कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया.

स्मृति मंधाना ने PM मोदी को बताया प्रेरणा

स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधामंत्री मोदी ने उन्हें प्रेरित किया है और वह सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे आज लड़कियां हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की वजह से अच्छा कर रही हैं. दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलने का इंतजार कर रही थीं. दीप्ति टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुनी गई थी.



[ad_2]
चैंपियन बेटियों से मिले PM मोदी, वर्ल्डकप जीतने पर दी बधाई; देखें PHOTOS

‘मेरे भाई ने सच सामने ला दिया, अब बिहार को…’, राहुल गांधी के H-Files पर बोलीं प्रियंका गांधी Politics & News

‘मेरे भाई ने सच सामने ला दिया, अब बिहार को…’, राहुल गांधी के H-Files पर बोलीं प्रियंका गांधी Politics & News

Man rams car into pedestrians in France, wounding 10, says prosecutor Today World News

Man rams car into pedestrians in France, wounding 10, says prosecutor Today World News