{“_id”:”690b3b4e613df14cc9038ede”,”slug”:”video-mohit-won-the-1600-meter-race-in-mahendragarh-and-med-won-the-race-for-senior-citizens-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में 1600 मीटर में मोहित व बुजुर्गों की दौड़ में मेद बने विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव अगिहार में बुधवार को ग्राम देवता बाबा भैंया के मेला अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाबा भैंया मंदिर परिसर में खीर व सब्जी पूरी के प्रसाद का भंडारा लगाया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, लंबी व ऊंची कूद, 100 मीटर से 1600 मीटर दौड़, बुजुर्ग दौड़ कराई गई।
गांव के सरपंच दलबीर सिंह ने बताया कि बाबा भैंया की मान्यता आसपास के गांवों में है। महिलाओं ने बाबा भैंया के मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। सुबह बाबा भैंया मंदिर परिसर में भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कबड्डी में दस से अधिक टीमों ने भाग लिया था जिसमें से अगिहार की टीम विजेता व पाथेड़ा की टीम उप विजेता रही।
1600 मीटर दौड़ में मोहित पुत्र विजय प्रथम, आशु पुत्र कैलाश द्वितीय व नितिन खेड़ी-तलवाना तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 400 मीटर दौड़ में मोहित पुत्र विष्णु सिंह विजेता, मोहित पुत्र विजय उप विजेता व केशव पुत्र राजेश सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में नितिश पुत्र कर्मवीर विजेता, मयंक पुत्र अनिल द्वितीय व मयंक पुत्र प्रवीन तीसरे स्थान पर रहा। 200 मीटर में रितेश विजेता, दिवेश उप विजेता व संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबीकूद में मोहित प्रथम व प्रवेश द्वितीय रहा। वहीं बुजुर्गाें की दौड़ में अगिहार निवासी मेद विजेता व रतिराम द्वितीय स्थान पर रहा।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में 1600 मीटर में मोहित व बुजुर्गों की दौड़ में मेद बने विजेता