{“_id”:”690b35158019fa5cac0f3b5a”,”slug”:”video-in-bhiwadi-two-students-returning-home-after-school-were-attacked-with-a-knife-by-a-history-sheeter-injuring-both-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवाड़ी में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो छात्रों पर हिस्ट्रीशीटर ने किया चाकू से हमला, दोनों घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो विद्यार्थियों पर हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों छात्र घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर चाकू बरामद कर लिया है। घटना प्रभा चौक इलाके की है।
यूआईटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि सैदपुर निवासी साहिल दायमा (17) अपने दोस्त मिलकपुर निवासी अमरजीत दायमा के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रहा था। प्रभा चौक पर उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक स्कूटी से हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक से दोनों छात्रों की कहासुनी हो गई। हालांकि स्कूटी सवार वहां से चला गया, लेकिन कुछ लोग मौके पर जमा हो गए और छात्रों से उलझ पड़े।
इसी दौरान वहां पर आलमपुर निवासी पारस, जो यूआईटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है पहुंच गया। गुस्से में आकर पारस ने साहिल पर चाकू से पेट में वार कर दिया और उसके चेहरे पर नाखूनों से खरोंचें मारीं। बीच-बचाव करने पहुंचे अमरजीत के गले पर भी चाकू लग गया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह दोनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पारस को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला है कि पारस के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
[ad_2]
भिवाड़ी में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो छात्रों पर हिस्ट्रीशीटर ने किया चाकू से हमला, दोनों घायल