[ad_1]
{“_id”:”690b40be31e64b79c1001fd6″,”slug”:”video-sonipat-and-jind-dominate-the-haryana-state-kabaddi-championship-in-kurukshetra-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कुरुक्षेत्र में हरियाणा राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में सोनीपत व जींद ने जमाया दबदबा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्किट हाउस चौक के पास स्थित एक आश्रम में हरियाणा ओलिंपिक संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश से आई महिला व पुरुष टीमें विजय के लिए मैदान में उतरीं और रोमांचक मुकाबलों में अपने दमखम का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिरकत की। इस दौरान जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी और सचिव नसीब भी मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत करवाई।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सोनीपत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। भिवानी की टीम द्वितीय रही, जबकि कैथल व रोहतक की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं महिला वर्ग में जींद की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। चरखी दादरी की टीम दूसरे स्थान पर रही और हिसार व भिवानी की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत व अनुशासन की सराहना की और विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलिंपिक संघ ने खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है। 13 साल के लंबे अंतराल के बाद 27वें राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो हजारों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर देगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में 1,489 खेल नर्सरियां संचालित हैं, जिनमें 37,225 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1,500 रुपये और 15 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 2,000 रुपये मासिक सहायता दी जाती है। प्रशिक्षकों को भी 25 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 के तहत खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं।
अब तक 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। वहीं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये तक नकद पुरस्कार और अब तक 641 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्लास-वन से क्लास-फोर तक की सीधी भर्ती में खेल कोटा आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र में हरियाणा राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में सोनीपत व जींद ने जमाया दबदबा

