in

मोटोरोला का मिड बजट रेंज फोन मोटो G67 पावर लॉन्च: स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 7000mAh बैटरी, कीमत ₹15,999 Today Tech News

मोटोरोला का मिड बजट रेंज फोन मोटो G67 पावर लॉन्च:  स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 7000mAh बैटरी, कीमत ₹15,999 Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Moto G67 Power 5G Launched In India: 7000mAh Battery, 50MP Camera & 32MP Selfie At ₹15,999

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (5 नवंबर) को भारत में बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो G67 पावर लॉन्च किया है। फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी से लैस है।

मोटो G67 पावर को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे मोटो G67 पावर को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 12 नवंबर से शुरू होगी।

मोटो G67 पावर: डिजाइन

मोटो G67 पावर का डिजाइन मिड-रेंज फोन में प्रीमियम और प्रैक्टिकल फील देता है। इसका बैक वेगन लेदर मटेरियल से बना है, जो एनवायरनमेंट फ्रेंडली और ड्यूरेबल है। साथ ही मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड के साथ IP64 रेटिंग मिलती है।

फोन 166.2mm लंबा, 76.5mm चौड़ा और 8.6mm पतला है, वहीं इसका वजन 210 ग्राम है, जो स्लिम और पॉकेट-फ्रेंडली बनाता है। हाथ में पकड़ने पर सॉफ्ट, ग्रिपी फील आता है। लेदर बैक फिसलने रोकता है, लेकिन वजन थोड़ा भारी लग सकता है।

राइट साइड पर पावर बटन (फिंगरप्रिंट के साथ) और वॉल्यूम रॉकर, लेफ्ट पर SIM ट्रे, बॉटम पर USB-C पोर्ट और स्पीकर हैं। बैक पैनल वेगन लेदर मैट टेक्स्चर के साथ फ्लैट और स्लीक है। ऊपर की ओर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बाहर निकला है।

फ्रंट में डिस्प्ले के बेजल्स काफी पतले हैं, यहां ऊपर सेंटर में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें सिलांट्रो ग्रीन, कुराकाओ ब्लू और पैराशूट ब्राउन शामिल है।

मोटो G67 पावर: स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जो 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ साफ और शार्प इमेज दिखाता है। यह पंच-होल डिजाइन वाली स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है। 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो स्मूथ चलते हैं।

स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर चढ़ाई गई है। साथ ही, एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से उंगलियों के निशान नहीं लगते और एक्वा टच फीचर से गीले हाथों से भी आसानी से टच काम करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटो G67 पावर में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT600 सेंसर लगा है, जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक फ्लिकर लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

परफॉर्मेंस: मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 पर काम करता है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

वहीं, ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो GPU मौजूद है। मोटो G67 पावर में रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर इसकी पावर बढ़ाती है।

बैटरी और चार्जर: पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 58 घंटे का बैकअप दे सकती है। फोन को चार्ज करने के लिए 30W की फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।​​​​​​

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोटोरोला का मिड बजट रेंज फोन मोटो G67 पावर लॉन्च: स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 7000mAh बैटरी, कीमत ₹15,999

चंडीगढ़ पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर की मौत:  अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते दम तोड़ा; अगले साल रिटायर होना था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर की मौत: अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते दम तोड़ा; अगले साल रिटायर होना था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Shami ignored again; Pant makes Test comeback for South Africa series Today Sports News

Shami ignored again; Pant makes Test comeback for South Africa series Today Sports News