in

Shafali Verma: ‘आपके लिए सरप्राइज है..’, महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में सीधी एंट्री पर मां से कही थी ये बात Latest Haryana News

Shafali Verma: ‘आपके लिए सरप्राइज है..’, महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में सीधी एंट्री पर मां से कही थी ये बात  Latest Haryana News

[ad_1]


बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलकर लंबे शॉट लगाने का अभ्यास करने वाली शैफाली वर्मा किसी सेमीफाइनल में सीधे एंट्री मारकर भारत को विश्व चैंपियन बना देंगी, ऐसा किसी ने सोचा न था। लेकिन प्रतिका रावल के पांव में मोच आने के कारण जैसे ही शैफाली को मौका मिला तो न सिर्फ अपने दमखम को साबित किया बल्कि मां को भी दोहरा सरप्राइज दे दिया।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में चयन न होने से शैफाली और उसका पूरा परिवार बेहद निराश था। किसी को राष्ट्रीय टीम में जल्द चयनित होने के आसार भी नहीं दिख रहे थे। लेकिन सीनियर टी-20 ट्रॉफी के लिए खेल रहीं शैफाली को अचानक फोन करके बताया गया कि उन्हें महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में सीधे एंट्री दी जा रही है।

 




Trending Videos

cricketer shafali verma told her mother on phone that she has surprise for her After being selected in team

शेफाली वर्मा
– फोटो : PTI


शैफाली की छोटी बहन नैंसी बताती हैं कि टीम में चयन की सूचना मिलते ही दीदी ने सबसे पहले मम्मी (प्रवीण बाला) को फोन कर कहा कि मम्मी आपके लिए एक सरप्राइज है… अनुमान लगाओ। कुछ क्षण की चुप्पी के बाद मां बोलीं, टीम में नाम आ गया है क्या…। शैफाली के मुंह से ”हां” सुनते ही मां भावुक हो गईं।

 


cricketer shafali verma told her mother on phone that she has surprise for her After being selected in team

शेफाली वर्मा
– फोटो : PTI


शैफाली की झोली में भी कई रिकॉर्ड आए

इसके बाद इतिहास रच गया। शैफाली के बल्ले से न सिर्फ रन वर्षा हुई बल्कि महिला क्रिकेट और खुद शैफाली की झोली में भी कई रिकॉर्ड आ गए। वह दुनिया की सबसे कम उम्र की ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में अर्धशतक या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मायने में वे वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ चुकी हैं।


cricketer shafali verma told her mother on phone that she has surprise for her After being selected in team

शेफाली वर्मा
– फोटो : ANI


शतक लगाने से चूकने पर मां ने कहा कि बेटी के 87 रन ही हमारे लिए शतक के बराबर हैं। मुझे इसका कोई अफसोस नहीं कि वह विश्व कप में शतक बनाने से चूक गई। भारत की जीत से जो खुशी हासिल हुई है वह अनमोल है। उसने हमें चयन की सूचना के बाद जीत का भी दोहरा सरप्राइज दे दिया है।

 


cricketer shafali verma told her mother on phone that she has surprise for her After being selected in team

शेफाली प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं
– फोटो : Twitter


शैफाली की मौसी सुदेश बताती हैं कि शैफाली बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। इसमें भी वह बड़े शॉट लगाती। वह इसमें कभी नहीं हिचकिचाती थी। यही निडरता विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी दिखाई दी और बेधड़क बल्ला चलाते हुए शानदार गेंदबाजी भी की। वह बताती हैं कि विश्वकप जीतने के बाद परिवार ने शेफाली के साथ छोटी-सी वीडियो कॉल की थी। उस वक्त वह मैदान पर ही थी। खुशी से लबालब उसका चेहरा देखकर हम सब गद्गद् हो गए।

 


[ad_2]
Shafali Verma: ‘आपके लिए सरप्राइज है..’, महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में सीधी एंट्री पर मां से कही थी ये बात

Karnal News: जेल में लगी लोक अदालत, आठ कैदियों की रिहाई Latest Haryana News

Karnal News: जेल में लगी लोक अदालत, आठ कैदियों की रिहाई Latest Haryana News

Jind News: अचानक बदले मौसम ने दी ठंड की दस्तक, प्रदूषण से राहत की उम्मीद  haryanacircle.com

Jind News: अचानक बदले मौसम ने दी ठंड की दस्तक, प्रदूषण से राहत की उम्मीद haryanacircle.com