[ad_1]
दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तावडू के एक गांव में एक आरोपी ने विवाहिता से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब बच्चे को जन्म दिया तो ससुराल के लोगों ने उसे अपनाने से इनकार करते हुए महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस संदर्भ में तावडू सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तावडू उपमंडल के एक गांव के रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक ने गांव की युवती का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाया। फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के परिजनों को पता चला तो विवाद को पंचायती स्तर पर समाधान कराने का प्रयास किया गया। इसके बाद भी आरोपी साहिल युवती से संबंध बनाता रहा।
पीड़ित पक्ष मुताबिक, बीते 13 फरवरी को युवती की शादी कर दी गई। उसने सात अगस्त को मांडीखेड़ा सामान्य अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। ससुराल के लोगों ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया और कहा कि बच्चा विवाहिता के प्रेमी का है। ससुराल वालों ने 29 अगस्त को विवाहिता को बच्चे सहित तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
तावडू सदर थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी साहिल सहित शोएब, जमशेद, इमरान और हयात के विरुद्ध केस दर्ज कर किया है। इस मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक कुकी ने बताया कि अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
[ad_2]
‘Video वायरल कर दूंगा’: धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म, शादी के बाद भी बनाया शिकार; बच्चा हुआ तो पति ने दिया तलाक