सिरसा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 12.22 लाख की ठगी के मामले में तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी आरोपी विष्णु कुमार निवासी चक 5 जिला बीकानेर, अभिषेक कुमार निवासी मारिया बरोड़ा की ढाणी मुंजासर व अनिल निवासी जमनगर मियां जिला फलोदी राजस्थान का रहने वाला है।
जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि राज कुमार निवासी रानियां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 11 अक्तूबर 2025 को अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल फोन पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलीग्राम एप से जुड़कर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमा सकते हो। इसके बाद वह उक्त शख्स द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में धीरे-धीरे पैसे निवेश करने लगा।
आरोपियों ने पैसों को प्रॉफिट के रूप में डबल कर उसके अकाउंट में भेजने शुरू कर दिए। पैसे के लालच में आकर वह पूरी तरह से साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया और कुल 12 लाख 22 हजार 165 रुपये निवेश कर दिए। उसने अपने पैसे वापस निकालने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक पूरी तरह से बंद हो गया। जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर 12 अक्टूबर 2025 को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने ठगी में शामिल तीन आरोपियों को राजस्थान के फलोदी से काबू कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।