in

ICC ने लिया एक्शन, हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए सस्पेंड, बुमराह और सूर्यकुमार भी नपे Today Sports News

ICC ने लिया एक्शन, हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए सस्पेंड, बुमराह और सूर्यकुमार भी नपे Today Sports News

[ad_1]


ICC ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर 2 मैचों का बैन लगा दिया है. एशिया कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान, तीनों मैचों पर आईसीसी के मैच रेफरियों के पेनल ने सुनवाई की. इस सुनवाई में हारिस रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता में आर्टिकल 2.21 का दोषी पाया गया, जिसके चलते उनपर 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और साहिबजादा फरहान को भी सजा मिली है.

हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए सस्पेंड

पहली घटना 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हुई. रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे. वहीं सुपर 6 के मैच में रऊफ ने भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को गाली दी और उनके साथ लड़ाई करने का भी प्रयास किया. वहीं भारतीय फैंस द्वारा ट्रोल होने पर उन्होंने फील्डिंग करते हुए भड़काऊ इशारे किए थे. इस बार फिर से उनपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट थमाए गए.

बताते चलें कि 24 महीने के अंतराल में 4 डिमेरिट पॉइंट मिलने पर खिलाड़ी एक टेस्ट या 2 वनडे या फिर 2 टी20 मैचों से बैन कर दिया जाता है. इसलिए हारिस रऊफ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों से बैन कर दिया गया है.

बुमराह और सूर्यकुमार यादव को मिली सजा

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी हारिस रऊफ की तरह ICC की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 का दोषी पाया गया. उनपर भी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट मिले थे. अगर सूर्यकुमार यादव को दोबारा से दो डिमेरिट मिलते हैं, तो उन्हें भी हारिस रऊफ की तरफ सस्पेंशन झेलना पड़ सकता है.

गन सेलिब्रेशन करने पर साहिबजादा फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला. वहीं हारिस रऊफ के जवाब में जसप्रीत बुमराह ने प्लेन गिराने जैसा इशारा किया था. इसके लिए उन्हें भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन फरहान की तरह उन्हें भी एक डिमेरिट पॉइंट मिला है.

 

[ad_2]
ICC ने लिया एक्शन, हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए सस्पेंड, बुमराह और सूर्यकुमार भी नपे

सिर्फ एक फिल्म में गैंगस्टर के रोल में नजर आया डायरेक्टर, अमर हो गया किरदार, कल्ट हिट बन गई मूवी Latest Entertainment News

सिर्फ एक फिल्म में गैंगस्टर के रोल में नजर आया डायरेक्टर, अमर हो गया किरदार, कल्ट हिट बन गई मूवी Latest Entertainment News

Any Jewish person that votes for Mamdani is a stupid person: Trump Today World News

Any Jewish person that votes for Mamdani is a stupid person: Trump Today World News