in

‘PM ने यमुना में नहाने से इनकार कर दिया’, छठी मईया के अपमान के आरोप पर राहुल गांधी का जवाब Politics & News

‘PM ने यमुना में नहाने से इनकार कर दिया’, छठी मईया के अपमान के आरोप पर राहुल गांधी का जवाब Politics & News

[ad_1]


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (04 नवंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन पर छठ पूजा को लेकर ‘नाटक’ रचने का आरोप लगाया. NDA सरकार पर हमला बोलते हुए, गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाया कि वे बिहार के युवाओं को मजदूर बना रहे हैं और उनके लिए सभी रोजगार के अवसरों को खत्म कर रहे हैं.

दरभंगा की चुनावी रैली को सम्बोधित करते हिए गांधी ने कहा, ‘BJP ने छठ पूजा को लेकर यह पूरा तमाशा किया, पूरे देश को बताया कि वह यमुना में पवित्र डुबकी लगाएंगे, लेकिन पर्दे के पीछे, स्वच्छ पानी लाने के लिए एक पाइप लगाया गया था, साफ पानी की व्यवस्था खास तौर पर नरेंद्र मोदी के स्नान के लिए की गई थी. पीएम को नहाना है तो साफ पानी लाएंगे, यमुना की गंध में वह नहीं जाएंगे, लेकिन जब स्वच्छ पानी के पाइप की बात मीडिया में आई तो नरेंद्र मोदी ने यमुना में नहाने से इनकार कर दिया.’

 

PM मोदी ने छठी मईया के अपमान का लगाया था आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नवादा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए ‘इंडिया’ गठबंधन पर छठी मईया के अपमान का आरोप लगाया था. रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा, RJD और कांग्रेस वाले छठी मईया की पूजा को ‘नौटंकी’ कहते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्ति के बार कुछ नहीं पता है.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी-अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए ये ‘वोट चोरी’ करेंगे. BJP ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा का चुनाव चोरी किया और अब ये बिहार में चुनाव चोरी करना चाहते हैं. मगर बिहार की जनता होशियार है और वो ऐसा नहीं होने देगी. बिहार जानता है कि ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है. जनता समझती है कि अगर ‘वोट चोरी’ हुआ तो सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे.

राहुल गांधी ने लगाए युवाओं को भटकाने के आरोप

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने बिहार की जनता से कहा, ‘PM मोदी चाहते हैं कि आप रील, इंस्टाग्राम, फेसबुक यूज करने के आदी हो जाएं, यह 21वीं सदी का नया नशा है. इससे युवा भटके रहेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर सरकार से सवाल नहीं करेंगे.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. जो युवा सेना में जाना चाहते थे, मोदी सरकार उनके लिए अग्निवीर ले आई. अग्निवीरों को न शहीद का दर्जा मिलेगा और न पेंशन मिलेगी. वहीं, जो युवा पब्लिक सेक्टर कंपनियों में जाना चाहते थे, उनका प्राइवेटाइजेशन कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें:- SIR को लेकर INDIA ब्लॉक के तेवर सख्त, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी



[ad_2]
‘PM ने यमुना में नहाने से इनकार कर दिया’, छठी मईया के अपमान के आरोप पर राहुल गांधी का जवाब

चंडीगढ़ कोर्ट ने पंजाब की AAP विधायक को बरी किया:  BJP ऑफिस घेरते वक्त पुलिस से हुई थी झड़प; 3 और नेताओं को भी राहत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कोर्ट ने पंजाब की AAP विधायक को बरी किया: BJP ऑफिस घेरते वक्त पुलिस से हुई थी झड़प; 3 और नेताओं को भी राहत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में कूड़ा-कचरा फैलाने पर कार्रवाई:  बैंक ऑफ इंडिया-निजाम टेलर को जिम्मेदार पाया गया, 13401 रुपए का कटा चालान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में कूड़ा-कचरा फैलाने पर कार्रवाई: बैंक ऑफ इंडिया-निजाम टेलर को जिम्मेदार पाया गया, 13401 रुपए का कटा चालान – Chandigarh News Chandigarh News Updates