{“_id”:”6909dff994fc95ad6703fe9c”,”slug”:”video-in-ambala-vij-took-a-jibe-saying-rahul-has-made-it-clear-that-the-grand-alliance-is-sinking-in-the-elections-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में विज का तंज, बोले- राहुल ने बता दिया, चुनाव में महागठबंधन डूब रहा है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तालाब में उतर मछलियां पकड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े भविष्यवक्ता व ज्योतिषी हैं, इनको पता लग चुका है कि बिहार चुनाव में इनका महागठबंधन डूब रहा है इसलिए राहुल गांधी ने डूब कर संदेश दे दिया है।
ये संदेश की भाषा है, उन्होंने डूब के लोगों को बता दिया है कि इस चुनाव में वे डूब गए हैं। विज मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को अपमान मंत्रालय बनाने की सलाह देने पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन पार्टियों ने जब-जब मौका मिला तब-तब इन्होंने लोगों का गला दबा कर रखा, उनके बोलने के अधिकार छीन लिए, मौलिक अधिकार पर रोक लगा दी, अब उन लोगों से ऐसी बातें ही सुनी जा सकती है और क्या कहेंगे।