in

फतेहाबाद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं के साथ सरकार ने किया धोखा Haryana Circle News

फतेहाबाद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं के साथ सरकार ने किया धोखा  Haryana Circle News

[ad_1]


जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को होटल सेवन स्पाइस में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान सम्मेलन में जेजेपी के जिला व ब्लॉक स्तर के हाल ही में नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान अजय चौटाला व दुष्यंत चौटाला ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के आदेश दिए। इसके बाद प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संगठन के विस्तार व हर बूथ तक ले जाने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यृटियां लगाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज सरकार के राज में कमेरे व आम आदमी को भय की स्थिति में रहना पड़ रहा है। लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा देने का काम सरकार ने किया है। रेवेन्यू विभाग ने रजिस्ट्री के नाम पर फीस बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान इतना परेशान है कि पिछले पांच साल में नहीं हुआ है।

बाढ़, जलभराव से किसानों की फसल बर्बाद हो गई, लेकिन आज तक उनको मुआवजा नहीं मिला है। एमएसपी का पैसा किसानों के खातों में नहीं आ रहा है। किसानों की फसल में नमी आदि दिखाकर उनकी फसल को कम दामों में खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 लाख मीट्रिक टन नकली गेट पास बना दिए गए और दूसरे प्रदेशों के किसानों की धान को प्रदेश में लाया गया। सरकार ने चोरों के दरवाजे प्रदेश में खोलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आज जिस हिसाब से हालात हैं, इसके लिए राइट टू रिकॉल का कानून बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साल में ही सरकार जनता से अपना विश्वास खो चुकी है। सरकार ने फतेहाबाद जिले में उन कार्यों के पत्थर लगाए हैं, जो हमारे द्वारा घोषित किए गए थे।

प्रोफेसर संपत सिंह के कांग्रेस छोडऩे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप में एक गड्ढ़ा है, जिसमें जो गिरा है, वह परेशान हुआ है। इस अवसर पर जिला प्रभारी अजीत ओडियम, सर्वजीत मसीता, राजेंद्र लितानी, राष्ट्रीय महासचिव कुलजीत कुलडिय़ा, जिला प्रधान रविन्द्र बैनीवाल, पंकज झाझड़ा, पूर्व प्रत्याशी व हल्का अध्यक्ष सुभाष गोरछिया, जिला प्रवक्ता कुलदीप सिगड़,सहित अनेक जजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[ad_2]

MDU में महिलाओं से पीरियड्स के सबूत मांगने पर मचा बवाल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान  Latest Haryana News

MDU में महिलाओं से पीरियड्स के सबूत मांगने पर मचा बवाल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान Latest Haryana News

अंबाला में विज का तंज, बोले- राहुल ने बता दिया, चुनाव में महागठबंधन डूब रहा है Latest Haryana News

अंबाला में विज का तंज, बोले- राहुल ने बता दिया, चुनाव में महागठबंधन डूब रहा है Latest Haryana News