[ad_1]
पंचकूला में झुग्गी तोड़ते हुए बुलडोजर ।
पंचकूला में HSVP की जमीन को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने पीला पंजा चलाया। करीब 70 झुग्गियों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने बुलडोजर से निर्माणों को पूरी तरह से ध्वस्त करवाया।
.
HSVP सेक्टर-1 ए में साढ़े 17 एकड़ जमीन पर पुनर्वास कार्यक्रम के तहत गरीबों को एक मरला के फ्लैट दिए जाने हैं। करीब 70 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट की घोषणा साल 2023 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने की थी। जिस पर कार्य शुरू करवाने के लिए जमीन को खाली करवाया जा रहा है।
सेक्टर-1 ए में 70 झुग्गियों को तोड़ा गया।
70 झुग्गियां तोड़ी गई
कालका-शिमला हाईवे पर स्थित सेक्टर-1 ए की जमीन को खाली करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ HSVP की टीम पहुंची। टीम ने वहां पर तोड़-फोड़ अभियान चलाया। टीम ने इस दौरान करीब 70 झुग्गियों को हटाते हुए करीब साढ़े 17 एकड़ जमीन को खाली करवाया। जमीन को खाली करवाने से पहले 4 दिन पहले यहां की झुग्गियों पर निशानदेही करवाई गई थी।
नहीं मिला कोई नोटिस
झुग्गी हटाने के बाद परेशान एक महिला ने कहा कि प्रशासन ने कोई नोटिस नहीं दिया। केवल 4 दिन पहले टीम ने यहां पर निशान लगाए थे। बताया था कि निचले हिस्से के घर तोड़े जाएंगें। प्रशासन अगर नोटिस देता तो सामान शिफ्ट कर सकते थे, लेकिन अब उनका सामान खुले में रखा हुआ है।

पंचकूला में कब्जा कार्रवाई के दौरान पहुंचा पुलिस बल।
सीएम की घोषणा के चलते कार्रवाई
पंचकूला HSVP के EO मानव मलिक ने बताया कि सीएम की घोषणा के तहत यहां पर एक मरला के फ्लैट बनाए जाने हैं। फ्लैट निर्माण के लिए सरकार के आदेश पर जमीन को खाली करवाया गया। प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के लिए यहां पर करीब साढ़े 17 एकड़ जमीन चाहिए, उसे खाली करवाया गया है।
[ad_2]
पंचकूला में 70 झुग्गियों पर चला बुलडोजर: महिला बोली- 4 दिन पहले टीम ने निशान लगाए थे, बिना नोटिस दिए तोड़ दिया – Panchkula News

