{“_id”:”69099e9e8d39887eca0adc78″,”slug”:”video-in-fatehabad-the-councilor-was-referred-from-the-hospital-to-agroha-and-upon-returning-to-the-protest-site-he-started-a-hunger-strike-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद में पार्षद को अस्पताल से अग्रोहा किया रेफर, वापस धरना स्थल पर पहुंचकर शुरू की भूख हड़ताल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वार्ड नंबर 9 में विकास कार्य न होने से खफा पार्षद सुभाष नायक ने अब नगर परिषद में कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पार्षद सोमवार को धरने पर बैठा था लेकिन तबीयत बिगड़ने पर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया तो रात 11 बजे धरना स्थल पर पहुंच गया। सुबह पार्षद ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इससे पहले सुबह सचिव गोविंद, जेई लोकेंद्र मनाने के लिए पहुंचे लेकिन पार्षद नहीं माने और चेतावनी दी कि जब तक वार्ड में काम शुरू नहीं होंगे तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
वहीं अन्य पार्षद भी मंगलवार को बैठक करके फैसला ले सकते है। पिछले दिनों भी वार्ड नंबर एक के पार्षद ने धरना दिया था और हंगामा हुआ था। पार्षद सुभाष नायक का कहना है कि उसके वार्ड में न तो लाइटें लग रही है और न ही गड्ढों को भरा जा रहा है।