in

नमो भारत ट्रेन को मिली मंजूरी, अब इन 6 शहरों-कस्बों की आएंगी मौज, प्लॉट खरीदना होगा फायदे का सौदा! Haryana News & Updates

नमो भारत ट्रेन को मिली मंजूरी, अब इन 6 शहरों-कस्बों की आएंगी मौज, प्लॉट खरीदना होगा फायदे का सौदा! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Namo Bharat train from Delhi to Alwar: दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक नमो भारत ट्रेन को कैब‍िनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे इन दोनों शहरों के बीच में आने वाले करीब 6 शहरों और कस्‍बों को बड़ा फायदा म‍िलने वाला है. इतना ही नहीं अलवर और उसके आसपास के इलाकों की प्रॉपर्टी में बड़ा बूम भी आने वाला है. जैसे ही यह पर‍ियोजना पूरी होगी, यहां मकानों और दुकानों की कीमतें काफी ऊंची हो जाएंगी.

ख़बरें फटाफट

द‍िल्‍ली से अलवर तक नमो भारत ट्रेन को मंजूरी के बाद बीच में आने वाले शहरों को बड़ा फायदा म‍िलने वाला है.
Namo Bharat Train from Delhi to Alwar: दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के अलवर शहर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के बावल तक ट्रैक बिछाया जाएगा. उसके बाद इसे अलवर तक कनेक्ट किए जाने की योजना है. ऐसे में करीब 100 किलोमीटर से ज्यादा की यह दूरी महज 40 मिनट में सिमटने की संभावना जताई जा रही है. इस मंजूरी के बाद से दिल्ली से अलवर के बीच में आने वाले करीब 6 शहरों और कस्बों की किस्मत चमकने वाली है. यहां की प्रॉपर्टी और जमीन की कीमतों में बड़ा उछाल आने वाला है.
हरियाणा, दिल्ली सहित पूरे एनसीआर को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मेट्रो के अलावा रैपिड मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों के संचालन रूट का विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली से अलवर के लिए चलने वाली नमो इसके लिए विस्तृत परियोजना तैयार की जा चुकी है, बस वित्त विभाग की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी होने का काम किया जाना बाकी है.
दिल्ली-अलवर के बीच में बसे इन इलाकों को होगा फायदा
दिल्ली और अलवर के बीच में करीब 6 बड़े शहर और कस्बे पड़ते हैं. वहीं छोटे कस्बों और गांवों की संख्या भी अच्छी खासी है. रेवाड़ी के आगे बढ़ते ही राजस्थान के वे इलाके आ जाते हैं जहां इस नमो भारत कॉरिडोर के बनने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है क्योंकि वहां न मेट्रो है और न ही रैपिड मेट्रो जैसी सुविधाएं हैं.हालांकि अब नमो भारत कॉरिडोर से इन इलाकों को सीधी कनेक्टिविटी एनसीआर के शहरों के लिए मिलेगी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
प्रॉपर्टी लेनदने के फाउंडर और रियल एस्टेट एनालिस्ट भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि जब भी कोई सरकारी योजना या परियोजना आती है तो निश्चित ही इलाके का विकास होना तय है. नए प्रोजेक्ट न केवल लोगों को सुविधाएं देते हैं बल्कि आसपास की अन्य व्यवस्थाओं को भी मजबूती मिलती है. इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ ही इलाके की जमीन की कीमतें भी बढ़ती है. पिछली ऐसी ही कई परियोजनाओं पर नजर डालें तो देख सकते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में जहां-जहां मेट्रो, एक्सप्रेसवे, नमो भारत या रैपिड मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाएं पहुंची हैं वहां जमीनों की कीमतें बढ़ने के साथ ही अन्य तमाम सुविधाएं भी तेजी से बढ़ी हैं.

ऐसे में अलवर तक पहुंचने वाली इस परियोजना से दिल्ली से पलवल के बीच में आने वाले इलाकों को तो फायदा होगा ही जो लोग अभी से इन इलाकों में निवेश करेंगे, उन्हें आने वाले कुछ सालों में ही बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. एनसीआर का विस्तार अब इसी तरफ हो रहा है. इसलिए इन इलाकों में निवेश की अच्छी संभावनाएं हैं. खासतौर पर प्लॉट या जमीन के बड़े टुकड़े खरीदना यहां फायदे का सौदा हो सकता है.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

नमो भारत ट्रेन को मिली मंजूरी, अब इन 6 शहरों-कस्बों की आएंगी मौज, प्लॉट….

[ad_2]

Donald Trump’s Treasury Secretary to attend Supreme Court hearing on tariffs on November 5 Today World News

Donald Trump’s Treasury Secretary to attend Supreme Court hearing on tariffs on November 5 Today World News

मिथुन चक्रवर्ती वर्सेस सुनील शेट्टी: कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ Latest Entertainment News

मिथुन चक्रवर्ती वर्सेस सुनील शेट्टी: कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ Latest Entertainment News