जीरकपुर। रिटायर्ड ब्रिगेडियर के रिटेल स्टोर से कैश काउंटर और सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात को उनके स्टोर पर काम करने वाले सेल्समैन ने अंजाम दिया है। स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हुई है। आरोपी की पहचान अजय राणा निवासी प्रेम नगर लालड़ू के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ रिटायर्ड ब्रिगेडियर जसवीर सिंह जसवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में जसवीर सिंह निवासी सिल्वर सिटी ग्रीन ने बताया कि वह आर्मी से बतौर ब्रिगेडियर रिटायर्ड हुए हैं। सिंघपुरा रोड पर उनकी जेजे एंड कंपनी नाम से रिटेल स्टोर है। उन्होंने स्टोर पर सात कर्मचारी रखे हुए हैं। अजय राणा उनके स्टोर पर छह माह से सेल्समैन का काम करता था। 22 अक्तूबर को वह उनके स्टोर को 8 बजे बंद करके गया था।
राणा को कई फोन किए लेकिन उसने नहीं उठाए। स्टोर पर जाकर देखा तो ताला लगा हुआ था और उन्होंने जब ताला खुलवाया तो देखा अंदर कैश काउंटर ही गायब था और कुछ सामान चोरी हो गया था। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दिखाई दिया कि राणा कैश काउंटर एक थैले में डालकर ले जा रहा है। उन्होंने बाद में पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।