रतिया। सरकार ने एक एक नवंबर से पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत होने के बाद दो दिन छुट्टी के चलते सोमवार को पहले दिन क्षेत्र में पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत की गई लेकिन पहले दिन विभाग की साइट धीमी होने के चलते तथा पूरी प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में पूरे दिन में मात्र एक रजिस्ट्री ही हो पाई। पेपर प्रक्रिया के तहत क्षेत्र में प्रतिदिन 20 से 25 रजिस्ट्री होती थी। पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया के तहत जहां नेटवर्क की समस्या का सामना पड़ा तो अभी पहला दिन होने के चलते कर्मचारी तकनीकी रूप से दक्ष नही हो पाए वही रजिस्ट्री तैयार करने ऑपरेटर भी इस तकनीक को भी अभी समझने में लगे हुए हैं पेपरलेस रजिस्ट्री का पहला दिन होने के चलते नायब तहसीलदार विचित्र नंद खुद पूरी प्रक्रिया को देखने में लगे रहे। रजिस्ट्री क्लर्क कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी प्रक्रिया नई होने के चलते पहले दिन एक रजिस्ट्री करवाई गई है। उन्होंने माना कि पहले दिन साइट की समस्या व व नई प्रक्रिया होने के चलते रजिस्ट्री कम हुई है। सप्ताह भर में पेपरलेस प्रक्रिया की समझ आने के बाद पूर्व की तरह ही रजिस्ट्रियां होगी।
——————–
वकीलों की भी आईडी बनाई जाए
रतिया बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गगनदीप गिल ने कहा कि जहां अर्जी नवीस की विभाग द्वारा एक स्पेशल आईडी बनाई गई है उसके तहत ही वकीलों की भी आईडी बनाई जानी चाहिए क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए नए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर वकील की आईडी से केवल 5 ही रजिस्ट्री अपलोड कर सकते हैं इसलिए इस समस्या के हल के लिए वकील की ऑफिशियल आईडी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में रतिया बार के वकील बुधवार को डीआरओ से मिलकर समस्या से अवगत करवाते हुए मामले में ज्ञापन भी देंगे