[ad_1]
चरखी दादरी। पुलिस ने ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान एसडीएम योगेश कुमार के गनमैन के साथ मारपीट, सरकारी पिस्तौल छीनने और फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि घटना शनिवार रात की है, जब एसडीएम दादरी टीम सहित गांव मानकावास-डोहकी रोड पर ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक बोलेरो और एक थार गाड़ी मौके पर आकर रुकीं। दोनों गाड़ियों से चार युवक उतरे और गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि ट्रक वालों के पीछे क्यों पड़े हो। इसके बाद उन्होंने एसडीएम टीम पर हमला कर दिया।
गनमैन सिपाही मुकेश कुमार ने बताया कि उसने एसडीएम साहब को गाड़ी में सुरक्षित बैठा दिया, मगर आरोपियों ने उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की, वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्तौल छीन ली। गोलिया नाम के युवक खेतों की ओर भागा और पीछा करने पर उसने दो फायर किए, लेकिन गोली सिपाही को नहीं लगी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में दो खाली खोल, नेमप्लेट व वर्दी का बिल्ला बरामद किया। मामले की गंभीरता देखते हुए थाना सदर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को मानका वास निवासी संदीप उर्फ गोलिया और विकास उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया।
छोटू से वारदात में प्रयुक्त थार गाड़ी और गोलिया से बोलेरो गाड़ी बरामद की गई। बोलेरो के डैशबोर्ड से छीनी गई सरकारी पिस्तौल 9 एमएम, मैगजीन और 8 जिंदा राउंड भी मिले। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: गनमैन से सरकारी पिस्तौल छीनकर फायर करने के 2 आरोपी गिरफ्तार


