[ad_1]
उम्मीदवार
– फोटो : संवाद
विस्तार
चुनाव के रंग निराले हैं। प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय दलों के नेता तो दम भर ही रहे हैं, लेकिन कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो राजनीतिक या संपन्न घरानों से अलग पृष्ठभूमि लेकर अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं।
रोहतक जिले की कलानौर विधानसभा सीट से पेशे से ज्योतिष बाबा ईश्वर नाथ ने भी नामांकन दाखिल किया है। आम आदमी परिवर्तन पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में ईश्वर नाथ ने बताया कि वे पेशे से ज्योतिष हैं। 54 वर्षीय बाबा ईश्वर रोहतक में हिसार रोड स्थित चमत्कारी शिव मंदिर में रहते हैं। मंदिर के दान से ही उनकी आजीविका चलती है।
जिले में चार मजदूर भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इनमें महम विधानसभा सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने 60 वर्षीय कृष्ण को टिकट दिया है। चुनावी घोषणा पत्र में इन्होंने अपना व्यवसाय मजदूरी बताया है। महम सीट से ही निर्दलीय महेंद्र सिंह, कलानौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रेम कुमार, रोहतक विधानसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी दिलौर ने अपना व्यवसाय मजदूरी करना बताया है।
[ad_2]
Haryana: भविष्य बताने वाले ज्योतिष विधायकी में आजमा रहे भाग्य, रोहतक में 4 मजदूर व 8 पेंशनर्स चुनावी रण में