in

Sirsa News: सीडीएलयू के दो फैकल्टी सदस्य अमेरिकी सूची में शामिल Latest Haryana News

Sirsa News: सीडीएलयू के दो फैकल्टी सदस्य अमेरिकी सूची में शामिल Latest Haryana News


सिरसा। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए ने विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों के आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन ड्यूरिंग कॅरिअर-2024 की सूची जारी की है। इसमें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के दो फैकल्टी सदस्यों का नाम भी शामिल है। इनमें वर्ष 2023 और अपने पूरे कॅरिअर में विशेष शोध कार्य के लिए बायोटेक्नोलोजी विषय में प्रो. जोगिंदर सिंह दुहन और फूड साइंस टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. संजूबाला ढुल शामिल हैं।

Trending Videos

प्रो. जोगिंदर पीएचडी (माइक्रोबायोलॉजी) बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर और सीडीएलयू में प्राणि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष हैं। उनके पास शिक्षण और अनुसंधान में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया से यंग साइंटिस्ट अवाॅर्ड और सर्वश्रेष्ठ शोध के लिए केके नंदा पुरस्कार समेत कई अन्य सर्वश्रेष्ठ पेपर के पुरस्कार पा चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के जर्नल में 130 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्हें यूजीसी और सीएसआईआर, नई दिल्ली से अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं मिली हैं। उन्होंने 15 एमफिल और 11 पीएचडी छात्रों के शोध कार्य का पर्यवेक्षण किया है।

वहीं, फूड साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. संजू सीडीएलयू के खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, उनके पास 17 वर्षों से अधिक समय का शिक्षण एवं शोध अनुभव है। उनकी रुचि के क्षेत्रों में स्टार्च और गोंद जैसे जैव अणुओं का लक्षण वर्णन एवं संशोधन, खाद्य फिल्मों, हाइड्रोजेल, नैनोकणों, नैनोइमल्शन की तैयारी एवं अनुप्रयोग, नए एवं शाकाहारी उत्पाद विकास और महिला एवं बाल पोषण शामिल हैं।

उन्होंने सात पुस्तकें (पांच सीआरसी, दो स्प्रिंगर), 130 से अधिक शोध/समीक्षा पत्र और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति की विभिन्न पत्रिकाओं एवं पुस्तकों में पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में 25 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। विवि के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने सीडीएलयू का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए दोनों प्राध्यापकों को बधाई दी है।


Sirsa News: सीडीएलयू के दो फैकल्टी सदस्य अमेरिकी सूची में शामिल

Fatehabad News: घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड  Haryana Circle News

Fatehabad News: घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड Haryana Circle News

Sirsa News: सिरसा डिपो को मिली थी 10 बीएस-6 बसें, वापस भेजी Latest Haryana News

Sirsa News: सिरसा डिपो को मिली थी 10 बीएस-6 बसें, वापस भेजी Latest Haryana News