{“_id”:”6908c65876d1f20fa003797b”,”slug”:”video-master-storm-water-drain-will-constructed-from-sector-76-to-80-of-new-gurugram-2025-11-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 76 से 80 तक मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का होगा निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर 76 से 80, गुरुग्राम में मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन निर्माण कार्य एजेंसी को आवंटित किया है। इस परियोजना की पूर्णता अवधि 30 महीने निर्धारित की गई है। 104.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित यह परियोजना गुरुग्राम-मानेसर शहरी क्षेत्र के लिए तैयार किए गए जीएमडीए के समग्र मास्टर ड्रेनेज योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ड्रेनेज नेटवर्क का डिजाइन भू-ढाल (नेचूरल ग्राउण्ड स्लोप) के अनुरूप तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त, सेक्टर 68 से 75 और सेक्टर 112 से 115 में मास्टर ड्रेनेज नेटवर्क बिछाने का कार्य भी जीएमडीए द्वारा प्रगति पर है।
पहले चरण में सेक्टर 77 से 80 तक एवं रामपुरा चौक से एनपीआर–एनएच-48 जंक्शन (खेड़की दौला के समीप) तक मास्टर ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इस चरण में लगभग 13.86 किलोमीटर लंबी मास्टर ड्रेनेज लाइन बिछाई जाएगी। वहीं दूसरे चरण में सेक्टर 75A/76 डिवाइडिंग रोड तथा सेक्टर M1D, मानेसर से रामपुरा चौक तक ड्रेन का निर्माण किया जाएगा, जो भूमि अधिग्रहण पूर्ण होने के बाद लिया जाएगा। इस चरण में लगभग 4.52 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज लाइन बिछाई जाएगी।
[ad_2]
न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 76 से 80 तक मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का होगा निर्माण