[ad_1]
प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त पेंशनर को पेंशन प्राप्त करने के लिए बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरु हुई। यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी। पहले ही दिन लघु सचिवालय स्थित खजाना कार्यालय में सैंकडों की संख्या में पेंशनधारक पहुंचे। जिसके चलते काफी लंबी लाइनें लगी।
जिला कोषाधिकारी सतीश कुमार सिवाच ने बताया कि 2012 के बाद रिटायर्ड व खजाना या उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर खजाना कार्यालयों में तथा बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को बैंक में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त कोई भी पेंशनर अपने नजदीक अटल सेवा केन्द्र (सीएससी) में भी अपना अंगूठा लगाकर ऑनलाइन व स्मार्ट फोन के माध्यम से भी घर बैठे अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकते है। उन्होंने बताया कि खजाना कार्यालय हिसार से लगभग 8500 पेंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। जिन पेंशनरों का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ए, बी, सी, डी व ई से शुरू होता है, उनको 3 नवंबर से 7 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए खजाना कार्यालय में आना होगा। जिन पेंशनर का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर एफ, जी, एच, आई, जे व के से शुरू होता है वे 10 नवंबर से 14 नवंबर तक हिसार खजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। इसी प्रकार जिनके नाम का पहला अक्षर एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर है वे सभी 17 नवंबर से 21 नवंबर को तथा वर्णमाला के अक्षर एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से नाम शुरू होने वाले सभी पेंशनर 24 नवंबर से 27 नवंबर को आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त बचे हुए पेंशनर जो तय तिथियों में किसी कारणवश अपना जीवन प्रमाण पत्र नहीं दे सके, वो 28 नवंबर को अपना प्रमाण पत्र दे सकते हैं। पेंशनरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार निश्चित की गई तिथियों को ही खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने आना होगा।
[ad_2]
लघु सचिवालय स्थित खजाना कार्यालय में उमड़ी पेंशनरों की भीड़


