[ad_1]
महेंद्रगढ़। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लाते हैं। हमें उन पर गर्व है। उन्होेंने ये बातें रविवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव बलाना स्थित आरपीएस कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि कहीं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आगाज किया है, ताकि ग्रामीण अंचल में रहने वाले युवाओं को भी आगे बढ़ने के अवसर मिले। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव भी मौजूद रहे।
लड़कों की कबड्डी प्रतियाेगिता में सतनाली प्रथम, नांगलमाला द्वितीय व झगड़ौली की टीम तृतीय रही। लड़कियों में एसआरटीआर सुरजनवास प्रथम, संस्कार भारती पाली द्वितीय व चेतन माधोगढ़ की टीम तृतीय रही।
ऊंची कूद लड़कों में ध्वनि प्रथम, आशीष द्वितीय व सन्नी तृतीय रहा। लड़कियों में हिमांशी प्रथम, संध्या द्वितीय व प्रांजल तृतीय रहीं। ऊंची कूद लड़कों में हितेश प्रथम, ध्वनि द्वितीय व निर्भय तृतीय रहे। लड़कियों में हिमांशी प्रथम, शिवानी द्वितीय व मनीषा तृतीय रही।
1500 मीटर दौड में लड़कों में रोहित प्रथम, नितिन द्वितीय व मनजीत तृतीय रहे। लड़कियों में शशि प्रथम, प्रांजल द्वितीय व यशस्वी तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ लड़कों में हितेश प्रथम, यश द्वितीय एवं विनीत तृतीय रहे। लड़कियों में हिमांशी प्रथम, मोनू द्वितीय व संध्या तृतीय रहीं।
द्वितीय स्थान पर मोनू, इसी प्रकार तृतीय स्थान पर संध्या रही वालीबॉल प्रतियोगिता में आरपीएस डिग्री कॉलेज बलाना प्रथम, आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बलाना द्वितीय व वेटरनरी कॉलेज बलाना तृतीय रहा। रस्साकसी में रविंद्र की टीम प्रथम, विकास एंड टीम द्वितीय रही।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी कनिका गोयल, तहसीलदार अजय कुमार, जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू, कोच प्रवीण रंगा, कोच संदीप, कोच रविंद्र, सांसद खेल महोत्सव प्रोटोकॉल को-ऑर्डिनेटर संदीप मालडा, इवेंट्स को-ऑर्डिनेटर सुधीर चांदवास, आरपीएस कॉलेज के डायरेक्टर महेश कुमार यादव, एंकर एसएन शर्मा आईपीएस, शिक्षा विभाग से राजेश शर्मा झाड़ली, बलाना गांव के सरपंच बिंद्र पाली, सरपंच देशराज, सरपंच डालनवास ओमवीर, सुरती जाखल से सरपंच चंद्रप्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
हरियाणा के खिलाड़ी लाते हैं सबसे अधिक पदक : धर्मवीर सिंह


