in

करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है Latest Haryana News

करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है Latest Haryana News

[ad_1]


करनाल में भाजपा विधायक के राइस मिलर के साथ खड़े होने के बाद, नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को करनाल नई अनाज मंडी पहुंचे और आढ़तियों से मुलाकात की। उन्होंने हरियाणा नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के स्टेट अध्यक्ष रजनीश चौधरी की आढ़त पर आढ़तियों और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।

पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि न केवल करनाल, बल्कि पूरे हरियाणा की अनाज मंडियों में बड़े स्तर पर धान घोटाला हुआ है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर हाई कोर्ट के जज से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

हुड्डा ने कहा, “सरकार केवल छोटी कार्रवाई कर रही है और छोटी मछलियों को पकड़ रही है, जबकि घोटाले में शामिल बड़े लोगों को बचाया जा रहा है।”

हरियाणा दिवस के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि “सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हरियाणा आज देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। यहां 60 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो लूट, डकैती और फायरिंग जैसी वारदातें कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को ₹2100 प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन अब कई शर्तें जोड़ दी गईं। “महिलाओं के लिए गरीबों की आय सीमा एक लाख कर दी गई, जबकि अन्य के लिए यह 1.8 लाख है, ताकि महिलाओं को लाभ न मिल सके,” हुड्डा ने कहा।

हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने धान का रेट ₹3100 देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी किसान को पूरा एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) नहीं मिला। “अभिलेखों में तो पूरा भुगतान दिखाया गया है, लेकिन वास्तविकता में किसानों को आधा-अधूरा पैसा दिया गया है,” उन्होंने कहा।

एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।” वहीं, युवाओं के विदेश जाने और “डोंकी रूट” के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा, “यह समस्या बेरोजगारी से जुड़ी है। अगर हरियाणा सरकार युवाओं को यहीं रोजगार दे दे, तो किसी को भी अपनी जमीन बेचकर विदेश नहीं जाना पड़ेगा।”

[ad_2]
करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है

हिसार में पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला नगर कीर्तन  Latest Haryana News

हिसार में पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला नगर कीर्तन Latest Haryana News

भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू Latest Haryana News

भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू Latest Haryana News