[ad_1]
रोहतक। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अलॉट किए मतदान केंद्रों का दौरा कर सुविधाओं की जांच करें। मतदान के दौरान भी सुनिश्चित करें कि आयोग की हिदायतों अनुसार मॉक पोल करवाया जाए। इसके बाद ईवीएम का क्लियर बटन भी दबाएं। अधिकारी आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान के दिन दो-दो घंटे में रिपोर्ट भी भिजवाएंगे।
अजय कुमार ने स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। कहा, गत लोकसभा चुनाव के दौरान इन अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद करें। मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार, दरवाजे व खिड़कियों इत्यादि की भी अच्छे से जांच करें। अधिकारी संवेदनशील बूथों की पहचान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मतदान के दिन किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी बूथ स्थापित न किया जाए तथा किसी भी बूथ में चुनाव प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाएं। मॉक पोल में कम से कम 50 वोट डलवाना अनिवार्य है तथा मॉक मोल के उपरांत इसे क्लीयर करवाना न भूलें। मतदान समाप्ति के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्लोज भी किया जाए तथा चुनाव एजेंटों को फार्म-17 सी की कॉपी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के व्यवहार में निष्पक्षता होनी चाहिए तथा विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं।
अधिकारी मतदान केंद्रों का करें सिक्योरिटी ऑडिट
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि सेक्टर अधिकारी गांव की भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करें। निरंतर लोगों से संवाद बनाए रखें। अलॉट किए गए क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर शरारती तत्वों के बारे में भी जांच पड़ताल करें। सभी अधिकारी अपने मतदान केंद्रों का सिक्योरिटी ऑडिट करें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की व्यवस्थित लाइन लगाई जाए। सभी अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें।
[ad_2]
Rohtak News: मॉक पोल के बाद ईवीएम का क्लियर बटन दबाएं सेक्टर अधिकारी