[ad_1]
फतेहाबाद। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही नगर कीर्तन यात्रा के फतेहाबाद आगमन के लिए रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। इसमें उपायुक्त डॉ. विवेक भारती और मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने अधिकारियों और सामाजिक संगठनों से चर्चा की।
बैठक में नगर कीर्तन यात्रा के स्वागत और आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशासन, साध संगत और सामाजिक संस्थाओं के समन्वय से तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए ताकि यह आयोजन पूर्ण गरिमा, अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हो सके। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि यह नगर कीर्तन यात्रा 17 नवंबर को दरियापुर से जिला में प्रवेश करेगी। ये यात्रा धर्म, मानवता और भाईचारे का अद्भुत संदेश लेकर आएगी।
मुख्यमंत्री ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन और उनका बलिदान पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा धर्म, मानवता और एकता का प्रतीक है, जो गुरुजी के सार्वभौमिक संदेश को हर हृदय तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। उन्होंने बैठक में बताया कि गुरु तेग बहादुर के बलिदान एवं शिक्षा से संबंधित एक लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया जाएगा।
डॉ. प्रभलीन ने कहा कि गुरुजी का बलिदान हमें यह सिखाता है कि सत्य और धर्म की रक्षा के लिए किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटना चाहिए। बैठक में वीसी से जुड़े भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य मुकेश गर्ग, एडीसी अनुराग ढालिया, एसडीएम आकाश शर्मा, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीएसपी जगदीश काजला आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]


