in

भिवानी में देव उठनी एकादशी के बाद रविवार को भी अबूझ साहवा में शहर के अंदर 250 से अधिक शादी Latest Haryana News

भिवानी में देव उठनी एकादशी के बाद रविवार को भी अबूझ साहवा में शहर के अंदर 250 से अधिक शादी Latest Haryana News

[ad_1]


देव उठनी एकादशी के बाद रविवार को भी अबूझ साहवा में शहर के अंदर करीब ढाई सौ से अधिक शादी कार्यक्रम तय हैं। इसी के चलते शहर के सभी मुख्य वैक्वेट हॉल बुक हैं। हलवाई से लेकर बैंडबाजा तक महीनों पहले ही बुक हो चुके हैं। रविवार को शहर के फूल बाजार में भी दूल्हा की गाड़ी सजने के लिए लाइनें लगी हैं। वहीं ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाओं के श्रृंगार और दूल्हन का श्रृंगार के लिए एडवांस में ही बुकिंग हो चुकी हैं।

देव उठनी एकादशी के बाद से ही शादी विवाह के मुहूर्त शुरू हो चुके हैं। शहर के बाजार में भी शादी से संबंधित सामान की बिक्री बढ़ गई है। रविवार को बाजार में छुट्टी के बावजूद भी दुकानें खुली रही और बाजार में काॅस्मेटिक्स, जनरल स्टोर और रेडिमेड कपड़ा की दुकानों में लोगों की भीड़ जुटी रही।

शहर के नया बाजार फूल मार्केट और नेहरू पार्क के सामने भी डेकोरेटर की दुकानों पर दुल्हा की गाड़ी सजने के लिए पहुंची। इनमें कई महंगी गाड़ी भी सज रही हैं, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन लाएगा। वहीं पंडितों को भी एक दिन में दो से तीन शादियां कराने का दबाव बना है। ऐसे में वे मुहूर्त के हिसाब से फेरे कराएंगे और फिर दूसरी शादी के मंडप में पहुंचेंगे।

[ad_2]
भिवानी में देव उठनी एकादशी के बाद रविवार को भी अबूझ साहवा में शहर के अंदर 250 से अधिक शादी

Gurugram News: कैंसर का खौफ…फलेंडी में एक साल में 24 की मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: कैंसर का खौफ…फलेंडी में एक साल में 24 की मौत Latest Haryana News

How is Australia setting standards on training AI? | Explained Today World News

How is Australia setting standards on training AI? | Explained Today World News