in

मारुति ने तीन महीने में 5.50 लाख कारें बेचीं: सोना ₹1,151 महंगा होकर ₹1.21 लाख पर पहुंचा, अमेजन CEO बोले- छंटनी का कारण AI नहीं Business News & Hub

मारुति ने तीन महीने में 5.50 लाख कारें बेचीं:  सोना ₹1,151 महंगा होकर ₹1.21 लाख पर पहुंचा, अमेजन CEO बोले- छंटनी का कारण AI नहीं Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update Share Market Gold Silver All Time High, EPFO News, Maruti Sold 5.50 Lakh Cars In Three Months

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। सोना 1,151 रुपए बढ़कर 1,20,770 रुपए पर पहुंच गया। चांदी 2,342 रुपए बढ़कर 1,49,125 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 8% बढ़कर 3,349 करोड़ रुपए रहा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. मारुति ने तीन महीने में 5.50 लाख कारें बेचीं: सबसे ज्यादा 1.92 लाख 4-मीटर से छोटी गाड़ियां बिकीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 8% बढ़ा

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 43,290 करोड़ रुपए की कुल कमाई की। यह पिछले साल के मुकाबले 11% बढ़ी है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 38,972 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसी तिमाही में कंपनी ने 5.50 लाख कारें बेचीं।

कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,349 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही से 8% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 3,102 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. फास्टैग KYV अब और आसान होगी: सिर्फ नंबर प्लेट की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी; नई गाइडलाइन में व्हीकल के साइड फोटो की जरूरत खत्म

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने व्हीकल की KYV (नो योर व्हीकल) प्रक्रिया को आसान बना दिया है। नई गाइडलाइन के तहत यूजर्स को सिर्फ नंबर प्लेट और फास्टैग की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के मुताबिक, अब कार, जीप और वैन के साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इससे फास्टैग एक्टिव रखने और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और आसान होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोना ₹1,151 महंगा होकर ₹1.21 लाख पर पहुंचा: इस साल अब तक सोने की कीमत 44,608 रुपए बढ़ी, चांदी 63,108 रुपए महंगी हुई

सोने-चांदी के दाम में 31 अक्टूबर को तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,151 रुपए बढ़कर 1,20,770 रुपए पर पहुंच गया। कल सोने की कीमत 1,19,619 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इसी महीने 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। तब से इसका भाव 10,104 रुपए गिर चुका है।

वहीं, चांदी 2,342 रुपए बढ़कर 1,49,125 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,46,783 प्रति किलोग्राम थी। इसी महीने चांदी 1,78,100 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। तब से इसकी कीमत 28,975 रुपए कम हो चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. एअर इंडिया ने मांगी 10 हजार करोड़ रुपए की मदद: पुरानी चीजों को अपग्रेड करेगी एयरलाइन; अहमदाबाद क्रैश के बाद स्थिति बिगड़ी

एअर इंडिया ने अपने ओनर्स टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से 1.14 बिलियन डॉलर यानी, करीब 10 हजार करोड़ रुपए का फाइनेंशियल सपोर्ट मांगा है। यह रिक्वेस्ट जून में अहमदाबाद में हुए क्रैश के बाद आई है, जिसमें 241 पैसेंजर्स समेत कुल 261 लोगों की मौत हो गई थी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सिस्टम्स और सर्विसेज को ओवरहॉल करने के लिए ये फंड्स चाहती है। यानी, पुरानी चीजों को पूरी तरह जांचना, सुधारना और अपग्रेड करना। टाटा संस का 74.9% स्टेक है। सिंगापुर एयरलाइंस बाकी का हिस्सा रखती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अमेजन सीईओ बोले- छंटनी का कारण AI नहीं: कंपनी के कल्चर को बेहतर बनाने के लिए फैसला लिया; 14,000 कर्मचारियों को निकाल चुकी अमेजन

अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कंपनी में हो रही नई छंटनी पर कहा है कि यह फैसला खर्च में कटौती या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से नहीं, बल्कि कंपनी के कल्चर को बेहतर करने के लिए लिया गया है।

हाल ही कंपनी ने करीब 14 हजार कॉर्पोरेट कर्मचारियों को निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल छंटनी 30 हजार तक पहुंच सकती है, जो अमेजन के इतिहास की सबसे बड़ी कटौती मानी जा रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. 6mm से भी पतला स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 लॉन्च:​ मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाले वाटरप्रूफ फोन में 50MP कैमरा, कीमत ₹72 हजार​​​​​​​

टेक कंपनी मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.9mm है, जो पहले वाले मॉडल मोटोरोला एज 60 (7.9mm) से 2.0mm कम है।

पतला होने के बावजूद मोटोरोला एज 70 स्मार्टफोन MIL-STD 810H ​मिलिट्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी ये काफी मजबूत फोन है। ये IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो इसे डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. मस्क की स्टारलिंक ने भारत में भर्ती शुरू की: फाइनेंस-अकाउंटिंग की जॉब्स निकाली; 2025 के अंत तक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस मिलेगी​​​​​​​

इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारत में हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दी है। कंपनी फाइनेंस और अकाउंटिंग रोल्स के लिए उम्मीदवार ढूंढ रही है।

यह देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की दिशा में बड़ा कदम है। माना जा रहा है कि स्टारलिंक की सर्विस 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-gold-silver-all-time-high-epfo-news-maruti-sold-550-lakh-cars-in-three-months-136303703.html

Air India concludes phase 1 of retrofit of old planes Business News & Hub

Air India concludes phase 1 of retrofit of old planes Business News & Hub

करनाल: हरियाणा दिवस पर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम Latest Haryana News

करनाल: हरियाणा दिवस पर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम Latest Haryana News