[ad_1]
चंडीगढ़ के एलांते मॉल में वायलेशन पर कार्रवाई करते हुए टीम।
चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित नेक्सस एलांते मॉल पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। प्रशासन ने करीब 35,040 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बिल्डिंग वॉयलेशन पाए जाने पर मॉल प्रबंधन को शोकॉज नोटिस जारी करने के बाद रविवार सुबह तोड़फोड़ की कार्रवाई कर दी।
.
शनिवार को एसडीएम ईस्ट-कम-असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर खुशप्रीत कौर ने यह नोटिस मैसर्स सीएसजे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (एलांते मॉल प्रबंधन) को भेजा था।
एस्टेट ऑफिस की टीम अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ती हुई।
पार्किंग एरिया में सबसे बड़ी गड़बड़ी
एस्टेट ऑफिस की जांच रिपोर्ट में मॉल में 10 बड़ी बिल्डिंग वॉयलेशन पाई गई हैं। इनमें सबसे गंभीर मामला पार्किंग क्षेत्र का है — 22 हजार स्क्वायर फीट एरिया जो वाहनों की पार्किंग के लिए आरक्षित था, उसे लैंडस्केपिंग और ग्रीनरी में बदल दिया गया।

मॉल के बाहर निर्माण को तोड़ते हुए जेसीबी।
प्रशासन को रोजाना देना होगा जुर्माना
प्रशासन के संपदा विभाग ने 8 अगस्त को मॉल का निरीक्षण किया था। दो महीने का समय और सुनवाई का मौका देने के बाद भी सुधार नहीं होने पर अब नोटिस जारी हुआ है। नियमों के मुताबिक, मॉल प्रबंधन पर 8 रुपए प्रति स्क्वायर फीट प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। यह कार्रवाई चंडीगढ़ एस्टेट रूल्स-2007 और कैपिटल ऑफ पंजाब (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट-1952 के तहत की गई है।

[ad_2]
चंडीगढ़ एलांते मॉल का अवैध निर्माण तोड़ा: कल दिया था शोकॉज नोटिस, पार्किंग की जगह लैंडस्केपिंग और ग्रीनरी में बदली थी – Chandigarh News
