{“_id”:”690635d72086c10dbf02b480″,”slug”:”video-international-boxer-amit-panghal-wedding-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी, मेहंदी की रस्म का हुआ आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की रविवार को शादी है। रविवार को पांच बजे के करीब अमित जींद के पहलवा गांव में अंशुल के घर बरात लेकर जाएंगे। अमित ने बताया कि पिता विजेंद्र पंघाल की लक्की फॅाच्यूर्नर गाड़ी लेकर बरात में जाएंगे। इसी में दुल्हन घर आएगी। गाड़ी को रविवार के दिन फूलों से सजाया जाएगा। वहीं बरात के लिए अन्य वाहन भी बुक किए है।
शनिवार को मेहंदी की रस्म की गई। पूरे दिन गाना बजाने के साथ कार्यक्रम हुए। परिवार व मेहमानों में काफी उत्साह देखने को मिला। अमित ने बताया कि 4 नवंबर को रुपया चौक स्थित बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन का कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिसेप्शन कार्यक्रम में लगभग 30 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मां ऊषा गुजरात से लाई बनारसी साड़ी पहनेंगी।
[ad_2]
रोहतक: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी, मेहंदी की रस्म का हुआ आयोजन