in

सर्दियों में फट रहे हैं होंठ, तो इन 4 नेचुरल उपायों से लिप्स को बनाएं गुलाबी और मुलायम Haryana News & Updates

सर्दियों में फट रहे हैं होंठ, तो इन 4 नेचुरल उपायों से लिप्स को बनाएं गुलाबी और मुलायम Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Ambala News: सर्दियों में होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए शहद-नींबू, गुलाब की पंखुड़ियां-दूध, चुकंदर का रस और नारियल तेल का उपयोग करें. ये प्राकृतिक उपाय होंठों की रंगत सुधारते हैं और उन्हें नमीयुक्त रखते हैं. अगर होंठ ज्यादा सूखे हों, तो डॉक्टर की सलाह लें.

सर्दियों में होठों को गुलाबी स्पर्श देने के लिए अच्छी लिपस्टिक और लिप बाम का चुनाव किया जा सकता है, लेकिन प्राकृतिक रूप से होंठों की रंगत सुधारने की बात ही अलग है. अब बात आती है कि घर पर ही प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ कैसे पाएं ? तो इस सामान्य से सवाल का जवाब है होंठों की उचित देखभाल. जी बिल्कुल आप भी सर्दियों में अपने होंठ को सही ढंग से गुलाबी बना सकते हैं. होंठ चेहरे के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक हैं और उनकी देखभाल उतनी ही जरूरी है, जितनी की अन्य चीजों की होती है.

local 18

शहद और नींबू
आप शहद और नींबू का मिश्रण होंठों की रंगत को सुधारने का एक प्राकृतिक उपाय है. नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है, जिससे पिग्मैंटेशन कम होता है, जबकि शहद आपके होंठों को नरम और नमीयुक्त बनाए रखने में सहायक है. अगर आप सोच रहे हैं कि रातभर में प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ कैसे पाएं, तो इस मिश्रण की थौड़ी मात्रा अपने होंठों पर लगाएं, 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें.बेहतरीन परिणाम के लिए इस मिश्रण को रोजाना इस्तेमाल करें.

लोकल 18

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
गुलाब की पंखुड़ियां प्राकृतिक रूप से होंठों के रंग और कोमलता को निखारती हैं. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय है, जो प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ पाने की ख्वाहिश रखते हैं. आपको गुलाब की मुट्ठी भर पंखुड़ियों को कुछ घंटों के लिए दूध में भिगो देना है फिर उन्हें पीसकर पेस्ट बनाएं. पेस्ट को अपने होंठों पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. अगर आप अपने होंठों को प्राकृतिक रूप से हमेशा के लिए गुलाबी बनाए रखने का तरीका खोज रहे हैं, तो इस उपाय को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, आपको आश्चर्यजनक परिणाम मिलेंगे.

लोकल 18

चुकंदर का रस
चुकंदर में प्राकृतिक लाल रंग ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो आपके होठों को एक सुंदर गुलाबी रंग देते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि प्राकृतिक रूप से होंठों को गुलाबी कैसे बनाया जाए, तो बस अपने होंठों पर ताजा चुकंदर का रस लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. अतिरिक्त नमी के लिए चुकंदर के रस में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. बेहतरीन परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें.

लोकल 18

नारियल का तेल
नारियल का तेल होंठों के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक मॉइस्चराइजर में से एक है. यह रूखेपन को रोकता है और फटे होंठों को ठीक करने में मदद करता है. अगर आप सोच रहे हैं कि प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ कैसे पाएं, तो सोने से पहले अपने होंठों पर एक बूंद नारियल का तेल लगाएं और इसे रातभर के लिए छोड़ दें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके होंठ कोमल, मुलायम और प्राकृतिक रूप से गुलाबी बने रहेंगे.

लोकल 18

डॉक्टर की सलाह जरूरी
अगर आपके होंठ ज्यादा सूखे हुए बार-बार हो जाते हैं या फिर उनके ऊपर खुदरापन दिखने लगता है. ऐसे में आपको डॉक्टर की एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि कई बार माता-पिता की जेनेटिक प्रॉब्लम भी हो सकती है. ऐसे में कई बार शारीरिक तौर पर भी कई समस्याएं होती है जो हमें पता नहीं लग पाती है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही टिप्स का प्रयोग करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में फट रहे हैं होंठ, तो इन 4 नेचुरल उपायों से लिप्स को बनाएं मुलायम

[ad_2]

Small, low-risk businesses to get GST registration within 3 days starting November 1 Business News & Hub

Small, low-risk businesses to get GST registration within 3 days starting November 1 Business News & Hub

Fatehabad News: बासमती धान की आवक में आई तेजी से अटी मंडी, बाहर लग रही ढेरियां  Haryana Circle News

Fatehabad News: बासमती धान की आवक में आई तेजी से अटी मंडी, बाहर लग रही ढेरियां Haryana Circle News