[ad_1]
कमर में चोट लगने से रोक नहीं पाता था पेशाब
सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी सोसाइटी की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। बीमारी से दुखी 12वीं कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार तड़के सेक्टर-108 स्थित सोसाइटी की 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सेक्टर-108 निवासी आर्यन सहगाव के रूप में हुई है। वह निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। आर्यन की उम्र 17 साल नौ महीने की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई बलविंदर ने बताया कि सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी सोसाइटी में आर्यन अपने परिवार के साथ 10वीं मंजिल पर रहता था। कई साल पहले छात्र की कमर और पैर में चोट लग गई थी। कमर की चोट के कारण वह पेशाब को रोक नहीं पाता था। ऐसे में सबके सामने उसका पेशाब निकल जाने से वह काफी दुखी रहता था। इसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
वह पढ़ाई को लेकर भी परेशान रहता था। बृहस्पतिवार रात को उसने पहले मां के पैर दबाए थे। बाद में अपने कमरे में जाने की बात कहकर वहां से चला गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे वह लिफ्ट से 18वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी। इससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। कुछ समय पहले ही वह नोएडा के सेक्टर-37 से गुरुग्राम सेक्टर-108 में आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Gurugram News: बीमारी से परेशान 12वीं के छात्र ने 18वीं मंजिल से कूदकर दी जान


