[ad_1]
हिसार। तारा नगर में एक गोदाम और घर से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन निवासी मोहित ने बताया कि उसका तारा नगर में सेनेट्री का गोदाम है। 30 अक्तूबर की दोपहर वह गोदाम बंद कर घर गया था। शुक्रवार सुबह जब वह पहुंचा तो ताला टूटा मिला। अंदर से 42 इंच की एलईडी, लेनोवो लैपटॉप, 8700 रुपये नकद, 22 कनाडाई डॉलर, चांदी के सिक्के, स्पीकर, वाई-फाई डिवाइस व करीब 400 टूटी चोरी मिलीं। चोरों ने पास के मकान से एक लैपटॉप और पांच जोड़ी जूते भी चोरी किए। सीसीटीवी फुटेज में चार लोग चोरी करते दिख रहे हैं, जिनमें दो ने चेहरे ढक रखे हैं। जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Hisar News: तारा नगर में गोदाम और घर से लाखों का सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

