[ad_1]
पंचकूला साइबर क्राइम पुलिस थाने में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आईटी कंपनी में काम करने वाली एक महिला से ठगों ने मुंबई पुलिस का अफसर बनकर पहले उसकी व्यक्तिगत जानकारी ली और फिर उसे ड्रग्स सप्लाई के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देक
.
जालंधर निवासी नबदीप कौर चंडीगढ़ के आईटी पार्क में कार्यरत हैं, उसने शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 सितंबर को उन्हें कई अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को रविकांत नामक मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। उसने नबदीप को उनके आधार कार्ड और पेन कार्ड की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया कि वह असली पुलिस अधिकारी है।
ड्रग्स सप्लाई के झूठे मामले में फंसाने की धमकी
कॉल करने वाले ने दावा किया कि नबदीप कौर के नाम से एक कोरियर इंडिया से ईरान भेजा जा रहा है, जिसमें कपड़े, लैपटॉप, पासपोर्ट और 450 ग्राम ड्रग्स शामिल हैं। यह भी कहा गया कि इस कोरियर के कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके बाद उन्हें स्काइप कॉल पर भी जोड़ लिया गया, जिसमें ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का साइबर सेल अधिकारी प्रदीप सावंत बताया।
ठगी का शिकार, लोन लेकर उड़ाए पैसे
ठगों ने नबदीप से उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगी और जल्द ही उनके अकाउंट में 9 लाख 91 हजार 151 रुपए ट्रांसफर हो गए। इसके बाद ठगों ने धोखे से यह रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। नबदीप ने जब अपने अकाउंट की जांच की, तो पाया कि यह रकम उनके नाम से लिए गए पर्सनल लोन से आई थी। ठगों ने लोन की पूरी राशि अपने खाते में स्थानांतरित कर ली थी।
पुलिस ने की जांच शुरू
नबदीप कौर ने तुरंत मामले की शिकायत पंचकूला साइबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि किस प्रकार से ठगों ने महिला को फंसाकर यह बड़ा घोटाला किया।
[ad_2]
पंचकूला में महिला से 10 लाख की ठगी: पर्सनल लोन कराकर अपने एकाउंट में ट्रांसफर किया, खुद को बताया मुंबई पुलिस का अफसर – Chandigarh News