[ad_1]
सिविल अस्पताल दादरी में मंगलवार शाम महिला मरीज का एक्स-रे करते रेडियोलॉजिस्ट।
चरखी दादरी। जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर पहले ही एक्स-रे सुविधा बंद है जबकि मंगलवार को सिविल अस्पताल की एक्स-रे मशीन भी खराब हो गई। जबकि सोमवार को इसके अभियंता ने सोमवार को ही मशीन को ठीक किया था जबकि मंगलवार दोपहर फिर से मशीन ठप हो गई। इस कारण एक्स-रे सुविधा यहां भी बंद हो गई और मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ा। इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम मशीन ठीक करवा बुधवार से एक्स-रे करवाने का दावा किया है।
सिविल अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन कई साल पुरानी है। पिछले साल भी नियमित अंतराल पर मशीन में खराबी आ रही है। इस कारण दो से चार दिन तक एक्स-रे सेवा बंद रखनी पड़ रही है। पिछले सप्ताह ही एक्स-रे खराब हुई थी और सोमवार को अभियंता ने यहां पहुंचकर मशीन को चालू किया था।
इस कारण मंगलवार सुबह इस मशीन से मरीजों के एक्स-रे किए गए लेकिन दोपहर करीब तीन बजे फिर से एक्स-रे मशीन बंद हो गई और इस कारण कई मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पाए। मजबूरीवश कुछ मरीजों ने निजी केंद्र पर जाकर एक्स-रे करवाना पड़ा जबकि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज घर लौट गए। इसके बावजूद विभाग का तर्क है कि मंगलवार शाम ही मशीन ठीक करवा दी गई है। अब बुधवार से दोनों पालियों में एक्स-रे किए जाएंगे।
रोजाना होते हैं 200 से अधिक एक्स-रे
जिले की तीनों सीएचसी में एक्स-रे सुविधा न होने के कारण नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। पहले जहां रोजाना एक पाली में 70-80 एक्स-रे होते थे लेकिन अब सीएचसी से रेफर करने के कारण एक्स-रे मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है।
– बाहर देने पड़ रहे 300 रुपये
कई ऐसे मरीज हैं जो शारीरिक तकलीफ के कारण सिविल अस्पताल की एक्स-रे सुविधा शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। इस कारण उन्हें निजी केंद्र पर जाकर एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं। इसके बदले उन्हें 300 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। मंगलवार को मनोज और सरिता नामक महिला ने निजी केंद्र पर एक्स-रे करवाया।
मंगलवार शाम को ही मशीन ठीक करवा दी गई है। बुधवार से दोनों पालियों में आने वाले मरीजों के एक्स-रे किए जाएंगे। – डॉ. राजवीरेंद्र मलिक, कार्यवाहक सीएमओ, सिविल अस्पताल, दादरी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: ठीक करने के 24 घंटे बाद एक्स-रे मशीन दोबारा खराब