दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार, अपह्रत बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-65 थाना पुलिस व सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने भीख मांगने के लिए पांच साल के बच्चे का अपहरण करने वाली दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी बच्चे को बिहार ले जाने की फिराक में थे। वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस बच्चा चोरी गैंग से कई वारदात का खुलासा हो सकता है।
बीते मंगलवार को सेक्टर-65 थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि गांव बहरमपुर में घर के बाहर खेल रहे उसके पांच साल के बच्चे को अज्ञात महिला अपने साथ उठा ले गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की संगीनता को देखते हुए सेक्टर-65 थाना पुलिस व सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल व आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद मंगलवार की रात को सेक्टर-52, गुरुग्राम से दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपियों की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी वर्षा, यूपी बिजनौर की आशा उर्फ सपना व उसके पति मुकुल के रूप के हुई। पूछताछ में सामने आया कि मुकुल व आशा उर्फ सपना पति-पत्नी हैं, जबकि वर्षा इनकी साथी है। वर्षा और आशा बच्चे का अपहरण करने के लिए गई थी। वर्षा ने गांव बहरमपुर गली में खेल रहे बच्चे का अपहरण कर लिया। इसके बाद दोनों महिला बच्चे को घाटा ले आई, जहां पर आशा का पति मुकुल मिला और बच्चे को सेक्टर-52 में अपने किराए के कमरे पर ले आए। उन्होंने बच्चे के कपड़े बदलकर उसे छुपा लिया। आरोपी बच्चे को बिहार ले जाने वाले थे। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Gurugram News: भीख मंगवाने के लिए पांच साल के बच्चे का अपहरण