in

महेंद्रगढ़ के कनीना में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, इंदिरा गांधी के योगदान को किया याद haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ के कनीना में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, इंदिरा गांधी के योगदान को किया याद  haryanacircle.com

[ad_1]


कनीना-रेवाड़ी रोड स्थित निजी समारोह स्थल में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके सशक्त नेतृत्व में भारत ने हरित क्रांति और श्वेत क्रांति के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया।

राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी ने राजाओं-महाराजाओं के विशेषाधिकार समाप्त कर देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में विजय प्राप्त कर बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। 1975 में पोखरण परमाणु परीक्षण का निर्णय इंदिरा गांधी की दूरदर्शिता और साहस का प्रतीक था, जिसने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। राव ने यह भी कहा कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भी उनका योगदान अतुलनीय था और वे इस संगठन की कई बार अध्यक्ष चुनी गईं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जमीन से जुड़े कर्मठ एवं साधारण कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला अध्यक्ष सत्यवीर झूकीया व पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की आयरन लेडी थीं और महिलाएं आज भी उन्हें प्रेरणा स्रोत मानकर आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर सुमेर सिंह, रोशन लाल यादव, राज सुनेश, रामेश्वर दयाल शास्त्री, अरविंद यादव, रतन सिंह (पूर्व प्रवक्ता), यादवेंद्र यादव (पूर्व प्रधान गौशाला), पंकज यादव एडवोकेट, राम सिंह, प्रीतम सिंह अटेली, सतनारायण एडवोकेट सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ के कनीना में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, इंदिरा गांधी के योगदान को किया याद

Gurugram News: पंचायत में लिया फैसला, नहीं होने देंगे नशे का कारोबार  Latest Haryana News

Gurugram News: पंचायत में लिया फैसला, नहीं होने देंगे नशे का कारोबार Latest Haryana News

गुरुग्राम स्टेट गेम्स से पहले अधूरी तैयारियां, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं  Latest Haryana News

गुरुग्राम स्टेट गेम्स से पहले अधूरी तैयारियां, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं Latest Haryana News