{“_id”:”69038e697d03b50aa9074e2c”,”slug”:”all-tehsils-in-haryana-will-go-paperless-from-first-november-2025-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: इस दिन से सभी तहसीलों में शुरू होगी पेपरलेस रजिस्ट्री, लोगों को मिलेगी सुविधा, तय समय पर होगा काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 29 सितंबर को कुरुक्षेत्र के बबैन तहसील से पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत हुई थी। अब हरियाणा सरकार राज्य की सभी 143 तहसीलों को पेपरलेस करने जा रही है।
हरियाणा की सभी तहसील होंगी पेपरलेस – फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
हरियाणा में 1 नवंबर से सभी 143 तहसीलों व उप तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरुआत होगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 29 सितंबर को कुरुक्षेत्र के बबैन से योजना का शुभारंभ हो चुका हकुरुक्षेत्र में करीब 600 रजिस्ट्री हो चुकी हैं। पायलेट प्रोजेक्ट के बेहतर परिणाम से उत्साहित राजस्व विभाग ने योजना पर चरणवार काम शुरू करने का खाका खींच लिया है। फिलहाल पेपरलेस दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 5 दिनों में होगा। सभी तहसीलों में योजना लागू होने पर अगले 30 दिनों के अंदर दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 48 घंटे में कराने की योजना है।
हरियाणा राजस्व एवं आपदा विभाग की तैयारियों की बात करें तो पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर चरणवार सुधार की प्रक्रिया पर काम होगा। आमजन को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए पहले ही कई बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही रजिस्ट्री क्लर्क और सब रजिस्ट्रार के पास सत्यापन के लिए ऑनलाइन फाइल पहुंचेंगी। जिसमें संबंधित आवेदन करने वालों पर कोई ऋण बकाया तो नहीं। सरकारी या शामलात की जमीन तो नहीं आदि बिंदुओं पर जांच करेंगे। आवेदन करने वालों का भूमि रिकॉर्ड मुख्यालय स्तर पर तैयार लैंड रिकॉर्ड से स्वत: ही मिलान होगा। संबंधित आवेदन की प्रक्रिया में सब कुछ ठीक होने पर आगामी कार्रवाई होगी। हरियाणा भूमि रिकॉर्ड के महानिदेशक डॉ. यशपाल का कहना है कि प्रदेश में करीब 58 वर्ष पुरानी व्यवस्था को बदलने का कार्य हुआ है। आमजन को पेपरलेस रजिस्ट्री का बहुत अधिक लाभ होगा। प्रत्येक कार्य पारदर्शिता और तय समय पर हो सकेगा।
[ad_2]
Haryana: इस दिन से सभी तहसीलों में शुरू होगी पेपरलेस रजिस्ट्री, लोगों को मिलेगी सुविधा, तय समय पर होगा काम