[ad_1]
Last Updated:
Rohtak News: रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों से कपड़े उतरवाकर फोटो मांगे गए, दो कर्मचारी निलंबित, महिला आयोग ने रिपोर्ट मांगी, विरोध प्रदर्शन हुआ.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों से कपड़े उतरवाकर फोटो मांगे गए. हालांकि, अब दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. वहीं, महिला आयोग ने भी इसमें रिपोर्ट मांगी है. पूरे मामले को लेकर लोगों ने प्रोटेस्ट भी किया है. उधर, पीड़ित महिलाओं ने इस मामले में महिला आयोग, के साथ मानवाधिकार आयोग को भी लिखित में शिकायत भेजी है.
महिला कर्मचारियों ने सुपरवाइजर विनोद और जितेंद्र को बताया कि वे माहवारी की समस्या से गुजर रही हैं, तो उन्होंने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सुपरवाइजर ने कथित तौर पर एक महिला कर्मचारी से बाकी महिलाओं के कपड़े उतरवाकर सेनेटरी पैड की फोटो और वीडियो बनवाई, जिसे देखकर सुपरवाइजर ने उनकी बात पर यकीन किया. इस अमानवीय व्यवहार के बाद महिला कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, और देखते ही देखते यह मामला पूरे कैंपस में फैल गया. सूचना मिलते ही छात्र संगठन भी मौके पर पहुंच गए.

अमानवीय व्यवहार के बाद महिला कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मामले की तस्वीरें और वीडियो महिला कर्मचारियों ने हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया को भेजीं. रेनू भाटिया ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “महिला से पीरियड का सबूत मांगना इस से बेहूदा बात हो ही नहीं सकती.” महिला आयोग ने इस मामले में स्वयं संज्ञान (सुमोटो) लेते हुए रोहतक के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अब तक की कार्यवाही रिपोर्ट मांगी है. साथ ही जिन महिला कर्मचारियों के साथ यह घटना हुई है, उन्हें आयोग से संपर्क करने के लिए संदेश भेजा गया है.
दोनों सुपरिवाइजर सस्पेंड किए
इस पूरे विवाद के बाद दोनों सुपरवाइजरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. 27 अक्तूबर को सस्पेंशन के आदेश जारी किए गए हैं. दोनों सुपरिवाइजर को निलंबन अवधि के दौरान रोहतक मुख्यालय में रहना होगा. कुलसचिव के आदेशानुसार केस इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी को आगे की कार्यवाही के लिए भेजा गया है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
[ad_2]


