[ad_1]
दुकान के बाहर संचालक पर हमला करते हुए युवक
फतेहाबाद। शहर के हिसार-सिरसा रोड पर मंगलवार सुबह पेंट की दुकान का शटर खोल रहे संचालक पर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए गली में भागे दुकान संचालक के पीछे हमलावर दौड़े और गिरने के बाद यहां भी हमला किया।
शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावर करीब 30 मिनट से हमले की तैयारी में थे। घायल दुकानदार ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी गोपाल को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक घायल दुकानदार ने किसी पर आरोप नहीं लगाए है और न ही शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। मामले के मुताबिक हिसार-सिरसा रोड पर कोटेक महेंद्र बैंक के सामने सुभाष चंद्र राजेश कुमार के नाम से पेंट की दुकान की फर्म है। मंगलवार सुबह दुकान संचालक ग्रीन पार्क कॉलोनी गोपाल पहुंचा और शटर उठाने लगा। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। युवकों ने लगातार पैरों पर डंडों से वार किए। हमले के बाद दुकानदार जान बचाने के लिए गली में भागा और गिर पड़ा यहां भी पीछे आए युवकों ने हमला किया। आसपास के दुकानदारों को आते देख हमलावर फरार हो गए। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन थे और किन कारणों से हमला किया गया है।
हाथ में डंडे लिए किया इंतजार
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही दुकानदार गोपाल दुकान का शटर उठाने लगा तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आते हैं और दो उतरकर हमला कर देते हैं। एक युवक मोटरसाइकिल को स्टार्ट रखता है। बेखौफ होकर युवक हमला करते रहे। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि करीब 30 मिनट से हमलावर दुकानदार का इंतजार कर रहे थे।
मॉडल टाउन में युवक पर हमला करके कर दी थी हत्या
शहर के सतीश कॉलोनी रोड पर हुआ बलराज उर्फ गोली हत्याकांड चर्चित रहा है। पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े बलराज उर्फ गोली की हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस मामले में मुख्य षडयंत्रकारी समेत कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा 15 अगस्त की रात को मॉडल टाउन में गांव दौलतपुर निवासी संदीप पर स्कॉर्पियो में आए युवकों ने हमला कर दिया था। हमले में घायल युवक की 22 अगस्त की रात को मौत हो गई थी।
अलग-अलग एंगल से करेंगे जांच
मामले में दुकानदार के बयान पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल दुकानदार ने बताया है कि वह हमलावरों को नहीं जानता है और किसी से रंजिश भी नहीं है। इसके चलते अलग-अलग एंगल से जांच की जाएगी, क्योंकि हमलावरों ने कोई लूटपाट नहीं की है और सीधा हमला किया है। फिलहाल जांच जारी है।
– संजय कुमार, प्रभारी, बस स्टैंड चौकी
दुकान के बाहर संचालक पर हमला करते हुए युवक
[ad_2]